दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
कुल्टी(पश्चिम बंगाल),कुल्टी सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में कुल्टी स्थित बिरला फुटबॉल ग्राउंड पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । शनिवार को इस टूर्नामेंट का उदघाटन कुल्टी के पूर्व टीएमसी विधायक उज्जवल चटर्जी के हाथों किया गया। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंडियन बॉयज झनकपुरा और वीर बिरसा आदिवासी चेलियामा के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इंडियन बॉयज ने फाइनल मुकाबला 1 -0 से जीता और स्पर्धा का कप अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नितुरिया पंचायत समिति के सभापति शांति भूषण प्रसाद यादव हाथों ट्राफी दिया गया और खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में शांति भूषण प्रसाद यादव के साथ दुलाल चक्रवर्ती,महेंद्र साव ,लक्षण सिंह,संतोष सिंह ,बबलू ,मोतीलाल मंडल,मुकेश पासवान ,सिकंदर यादव आदि उपस्थित रहे।