शॉर्ट फ़िल्म धागा की स्पेशल स्पेशल स्क्रीनिंग और “कोंसिपेंसी ऑर एक्सीडेंट गोधरा” टीज़र लाँच
ओम् त्रिनेत्र फ़िल्मस और आर्टवर्स स्टूडियोज के द्वारा मुंबई में पाँचसितारा होटेल में शॉर्ट फ़िल्म शॉर्ट फ़िल्म धागा की स्पेशल स्पेशल स्क्रीनिंग और “कोंसिपेंसी ऑर एक्सीडेंट गोधरा” टीज़र लाँच लाँच किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता बी जे पुरोहित निर्देशक एम के शिवाक्ष , अभिनेत्री वनिष्का तोमर साहित कई बॉलीवुड के गेस्ट उपस्थित रहे बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से रियल लाइफ कहानी पर नया सिनेमा बन रहा हैं जिस पर कभी फ़िल्म मेकर बात तक नहीं करते थे कश्मीर फ़ाइल हो हालिया रिलीज़ केरला स्टोरी जैसी सत्य घटनाओं पर फिल्मकारों ने साहस के साथ फिल्में बनाई और दर्शकों ने पसंद भी किया । अब युवा निर्देशक एम के शिवाक्ष भी एक ऐसे ही सत्य घटना पर फ़िल्म बना रहे हैं जिसने पिछले दो दशक में देश की राजनीति की बिसात बदल दी। निर्माता बी जे पुरोहित की फ़िल्म “कोंसिपेंसी ऑर एक्सीडेंट गोधरा” एक ऐसी ही फ़िल्म है जो गोधरा में हुए दंगे की पृष्ठभूमि की परतों को दिखाएगी
फ़िल्म का अनाउंसमेंट टीज़र लाँच किया गया सबसे ख़ास बात टीज़र में यह हैकी फ़िल्म किसी फिक्शन पर आधारित नहीं हैं या किसी तरह की प्रोपेगेंडा फ़िल्म नहीं हैं बल्कि गोधरा कांड की जाँच के लिए गठित की गयी नानावटी जाँच आयोग की जारी की गयी रिपोर्ट पर आधारित हैं साथ ही निर्माता यह बताना चहाते हैं की सच्चाई क्या थी ? गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड की कोई बैक स्टोरी थी क्या एक ही दिन आवेश में आकर कुछ लोगों ने ट्रेन में आग लगा दी थी या फिर यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी
निर्माता बी जे पुरोहित बताते हैं ” लोग गोधरा कांड को 2002 में हुए हिन्दू और मुस्लिम दंगे से जानते हैं। जबकि हिन्दू मुस्लिम दंगो को पोस्ट गोधरा के अंतर्गत देखा जाता हैं। तो गोधरा कांड क्या है ? क्या है प्री गोधरा ? पोस्ट गोधरा को लोग प्री गोधरा क्यों समझते हैं ? ऐसा कौनसा सच हैं जिसे गुजरात दंगों तले दबाया गया हैं ? ऐसा करने के पीछे किस प्रकार की मानसिकता निहित हैं ? औऱ गोधरा कांड की सच्चाई को लोगो के सामने दुर्घटना या त्वरित झगड़ा साबित करके क्या छुपाया जाता हैं ? इस कांड में मारे गए 59 लोगों की वेदना जनमानस तक क्यों नही पहुँचने दिया जाता ? यह फ़िल्म इन्ही सवालों के जवाब देते हुए 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर जो घटित हुआ, उसके पीछे की नियोजित साज़िश पर प्रकाश डालती हैं। फ़िल्म नानावटी शाह मेहता कमीशन के माध्यम से इस घटना के हर पहलू पर विचार करती हैं। कमीशन की कार्यवाही में जो तथ्य और जानकारियां सामने आई, उन्हें सिनेमा के माध्यम से ज्यों की त्यों दर्शको के सामने रखती हैं।
साथ ही फ़िल्म यह भी समझाती हैं कि गोधरा कांड हिन्दुओ को आतंकित करने और अन्य राजद्रोह गतिविधियों का जवाब देने के लिए की गई थी। इसे इंटरनेट और मीडिया ने किस प्रकार तोड़ मरोड़कर जनता के सामने रखा हैं, उससे परदा उठाती हैं।
निर्देशक एम के शिवाक्ष बताते हैं “”कोंसिपेंसी ऑर एक्सीडेंट गोधरा” इस फ़िल्म पर हम पिछले पांच वर्ष से कार्य कर रहे हैं यह इसलिए बताना चाहते हैं की इन वर्षों में रिसर्च में बहुत हार्ड वर्क किया गया हैं इसीलिए इस फ़िल्म को हम आज बना रहे हैं यह कहना ग़लत होगा ट्रेन पर हुए हमले की योजना पूर्व निर्धारित थी या नहीं, अगर पूर्व निर्धारित थी तो वह किस स्तर पर की गई; इन सवालों के जवाब उसे मिलते हैं। वह अपनी रिसर्च पूरी के यूनिवर्सिटी पहुँचता हैं, उसके बाद वह अपनी मानसिकता की छलनी के माध्यम सें गोधरा कांड की सूचनाओ को किस प्रकार सभी के सामने रखता है, यह फ़िल्म हैं “गोधरा 2002: दुर्घटना या साजिश”।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी के अलावा ओम तथा बाप का सेट लगाने वाले कामगारों का अब तक बकाया है पैसा
फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन ने अहमद खान और मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के साथ काम नही करने की दी चेतावनी
अभिनेता सन्नी दियोल तक से भी कामगार लगा चुके हैं गुहार
मुंबई । अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनित हिन्दी फिल्म सेल्फी भले ही सिनेमाघरों में प्रर्दशित हो चुकी है मगर इस फिल्म की शुटिंग के दौरान सेट लगाने वाले कर्मचारियों में ज्यादात्तर का अबतक पैसा नहीं मिला है। कमोवेश यही स्थिति मिथुन चक्रवर्ती , संजय दत्त , जैकी श्रॉफ और सनी देओल को लेकर बनी और जल्द ही प्रर्दशित होने वाली फिल्म बाप का तथा एक अन्य फिल्म रिलिज हो चुकी फिल्म ओम का भी है। इन फिल्मों के प्रोड्युसरों ने भी सिनेमा कामगारों का पैसा अब तक बकाया लगा रखा है। इस मुद्दे पर फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन से जुड़े सेटिंग कामगारों ने मदद की गुहार लगाई है। आश्चर्य की बात यह है कि सिनेमा कामगारों की मदद के लिए अभिनेता सन्नी दियोल तक से भी गुहार लगाई गई मगर निर्माता उनकी भी बात को नजर अंदाज कर रहे हैं।
यूनियन के प्रेसिडेंट अशोक दूबे तथा जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव ने कहा है कि फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के सेटिंग मेंबर्स ने मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के ओम फिल्म के लिए दिनांक २७ जनवरी २०२१ से ८ अप्रैल २०२१ तक फिल्म सिटी अप्पू-पप्पू मैदान, फिल्म सिटी नंबर ८ और फिल्मिस्तान फ्लोर नंबर ६ में काम किया था, उस फिल्म का टोटल पेमेंट रुपए २१,५७,३८८/- आज तक मेम्बरों को नहीं मिला। ओम फिल्म के २१ जुलाई २०२२ को रिलीज होने के बाद भी प्रोडक्शन और प्रोड्सर की तरफ से मेम्बरों को पेमेंट अब तक नहीं मिला है। मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट की दुसरी फिल्म बाप के लिए ३ अगस्त २०२२ से लेकर २७ अक्टूबर २०२२ तक रॉयल पम्प, गोल्डन टोब्बेको कंपनी और फिल्मसिटी वेलकम मैदान में सेटिंग कामगारों ने काम किया था, उस फिल्म का टोटल वेजेस रुपए २०,५४,१८५/- अभी तक मेम्बरों को नहीं मिला हैं। प्रोडक्शन/प्रोड्यूसर का कहना हैं की हमने दोनों फिल्म का आर्ट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। कुछ महीने पहले सेटिंग मेंबर्स का पेमेंट बैलेंस होने के कारण मेंबर्स बाप फिल्म के फिल्मसिटी में सेट पर गए थे । तब पेमेंट को लेकर काफी तुतु मैं मैं होने के बाद मामला आरे पुलिस स्टेशन में गया। वहां पर मेंबरों के संमक्ष आश्वासन दिया गया था कि प्रोडक्शन की तरफ से जल्द से जल्द मेम्बरों को पूरा पेमेंट दिया जायेगा । अब तक मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने हमारे मेम्बरों का पेमेंट नहीं दिया है ।
इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के लिए सेटिंग मेम्बरों ने दिनांक २३ सितम्बर २०२२ से २ अक्टूबर २०२२ तक फिल्मसिटी नंबर १९ और फिल्मसिंटी हेलिपैड में सेल्फी फिल्म का काम किया था उस फिल्म का टोटल वेजेस रुपए १३,५५,६०९/- मेम्बरों को नहीं मिला हैं। धर्मा प्रोडक्शन से जब हमने मेंबरों के पेमेंट के लिए बात किया तो उन्होंने बताया कि हमने पुरे सेट का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट को दिया हुआ हैं। फिल्म सेल्फी के २४.०२.२०२३ को रिलीज होने के बाद भी अब तक मेम्बरों को ना धर्मा प्रोडक्शन ने पेमेंट दिया और नाही मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने पेमेंट दिया।
प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा सभी प्रोड्यूसर्स को ई-मेल द्वारा सूचित किया गया हुआ है की सेटिंग मेम्बरों के वजेस का कॉन्टैक्ट किसी को भी ना दिया जाये, सेटिंग मेम्बरों के वजेस के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रोड्यूसर्स ही होंगे ।
फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन की तरफ से मेम्बरों के बकाया पेमेंट को लेकर मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट को २७.०५.२०२२ / १९.१०.२०२२ और १४.११.२०२२ को पत्र भेजे गए हैं लेकिन उसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला है। दिनांक ०२.०५.२०२३ को फिल्मसिटी स्टूडियो में बाप फिल्म के शूटिंग के दौरान लोकेशन पर मेम्बरों ने खुद काम करने से मना कर दिया था । उस समय सिनियर कलाकार सनी देओल जी को मेंबर्स ने बकाया पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी दिया, उसके बाद मामले को बिगड़ता देखकर मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने लेटर हेड पर मेम्बरों के सामने लिखकर दिया की ०६ मई २०२३ को प्रोडक्शन के आॅफिस में मेंबर्स और यूनियन के प्रतिनिधियों को बुलाकर बकाया पेमेंट के बारे में मिटिंग किया जायेगा और उसी दिन ओम – बाप और धर्मा प्रोडक्शन के सेल्फी फिल्म्स का बकाया पेमेंट मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के तरफ से दिया जायेगा।
श्री गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव के मुताबिक ०६.०५.२०२३ के मीटिंग में जब सेटिंग मेंबर्स और यूनियन के प्रतिनिधि गये थे तब मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के कार्यकारी निमार्ता सुनीता त्रिपाठी द्वारा हमें बताया गया की, फिल्म ओम – बाप और सेल्फी के आर्ट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर थे उन्हें पूरा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, और उनको पुरा पेमेंट दे चुके है। हमें भी काफी नुकसान हुआ है, हमें दुबारा पेमेंट करना पड़ रहा है इसलिए मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट मेम्बरों को ४५% काटकर पेमेंट करने के लिए तैयार है, कुछ मेम्बेरों को इसी तरह धोखे से मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने कटौती करके पेमेंट भी कर दिया हे । मेम्बरों के वेजेस में कटौती करने के बारें में मीटिंग में उपस्थित मेंबर्स और यूनियन के प्रतिनिधि ने साफ मना कर दिया ।
बतादें कि १४ जुलाई २०२१ को कामगार आयुक्त कार्यालय द्वारा सभी प्रोड्युसर को लिखित रुप में निर्देश दिए गए हैं कि कामगारों का पेमेंट प्रोड्युसर द्वारा ही दिया जाएगा । पिछले एक साल से कुछ प्रोडयुशर द्वारा कामगारों का पेमेंट कोंन्टैक्टरों को दिया जा रहा है। एैसे ही कामगारों के लाखो रुपये डुब चुके है। फिल्म जगत से हर साल करोड़ो रुपये मनोरंजन कर के रुप में प्राप्त होता है, मगर फिल्में रिलिज होने के बाद भी कामगारों का पैसा डुब जाता है, सबंधित अधिकारियों से हमारी विनती है कि जल्द से जल्द मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट से मेंबरों का बकाया पेमेंट दिलाने में मदद करे नही तो हमारे मेंबरर्स प्रोड्युसर अहमद खान और मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के साथ काम नही करेगें।
*’चल ज़िंदगी’ के प्रीमियर पर मीडिया के प्रतिसाद से भावुक हुए फ़िल्म के तमाम कलाकार*
*फ़िल्म ‘चल जिंदगी’ के प्रीमियर को मिला मीडिया का ज़बर्दस्त समर्थन*
बॉलीवुड में फ़िल्मों के प्रीमियर एक शानदार परंपरा रही है, जो एक लम्बे समय से सिने-प्रेमियों को लुभाती रही है. किसी भी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही बड़े पर्दे पर फ़िल्म देखने का अपना अलग ही मज़ा होता है और हर सिने-प्रेमी इस अनुभव को हासिल करने के लिए बेकरार रहता है.
ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘चल ज़िंदगी’ के प्रीमियर के ख़ास मौके पर. रिलीज़ के एक दिन पहले यानी गुरुवार की शाम हुए फ़िल्म के प्रीमियर में फ़िल्म से जुड़े तमाम कलाकारों, निर्माता-निर्देशक के अलावा बॉलीवुड की कई दिग्गज़ हस्तियों और पत्रकारों ने भी शिरकत की.साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘चल ज़िंदगी’ के बड़े पर्दे पर प्रीमियर के लिए भव्य पैमाने पर तैयारियां की गईं थीं. मुम्बई में फ़िल्म का प्रीमियर भी उतने ही भव्यता के साथ आयोजित किया गया था, जिसकी चमक-दमक देखते ही बन रही थी.
इस मौके पर मौजूद फ़िल्म के कास्ट ऐंड क्रू ने प्रीमियर में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का ख़ासतौर पर ख़्याल रखा और उनकी मेहमाननवाज़ी में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस प्रीमियर के मौके पर जाने-माने गायक कुमार सानू, टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी जैसी कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से इस ख़ास समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया. इस प्रीमियर के मौके पर पैपराज़ी और मीडिया जगत के कई बड़े पत्रकार भी शामिल हुए और फ़िल्म के प्रति अपना समर्थन जताया.
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म के निर्देशक विवेक शर्मा ने ख़ुद इस बात का ख़्याल रखा कि इस खास इवेंट के मौके पर उनके किसी भी मेहमान को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, ख़ासकर इस स्क्रीनिंग में शामिल हुई इंडस्ट्री के दिग्गजों और पत्रकारों को.
फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, “मुझे चल ज़िंदगी में दर्शाया गया माहौल और फ़िल्म की कहानी बेहद पसंद आई. यह किसी ताज़ा हवा के झोंके की तरह है. यहफ़िल्म देखने के बाद देश के किसी ख़ूबसूरत जगह पर रोड ट्रिप पर निकल जाने का मन करेगा. इस फ़िल्म को सिनेमा के बड़े पर ज़रूर देखा जाना चाहिए.”
अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर विवेक शर्मा और स्क्रीनिंग पर मौजूद उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित नज़र आ रहा था. ग़ौरतलब है कि विवेक शर्मा की इस उपलब्धि का हिस्सा बनने और इस ख़ास प्रीमियर में शामिल होने के लिए विवेक शर्मा का पूरा परिवार चंडीगढ़ से हवाई यात्रा कर प्रीमियर पर पहुंचा था.
विवेक शर्मा ने कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा दिन है. मुझे एक लम्बे समय से एक अच्छे अवसर की तलाश थी. मुझे ख़ुशी है कि मेरा इंतज़ार आख़िरकार रंग लाया. मेरे लिए यह बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि मेरा कामकाजी परिवार और मेरा असली परिवार दोनों ही इस ख़ास मौके पर मौजूद हैं. मेरे लिए इससे बड़ी ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है भला?”
तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए फ़िल्म के निर्देशक विवेक शर्मा ने कहा, “मैं इंडस्ट्री और मीडिया की ओर से फ़िल्म को मिले प्रतिसाद और समर्थन से काफ़ी अभिभूत हूं. एक निर्माता और निर्देशक होने के नाते यह मेरी पहली फ़िल्म और जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है, वो मेरे लिए अविश्वसनीय सा है.”
फ़िल्म ‘चल ज़िंदगी’ के सशक्त किरदारों में संजय मिश्रा, विवेक दहिया, शैनन के., मीता वशिष्ठ, जावेद अली, रवींद्र उपाध्याय, नीरज श्रीधर, विवान शर्मा और अन्य कलाकार नज़र आएंगे. फ़िल्म ‘चल ज़िंदगी’ आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई.
*’सत्यप्रेम की कथा’ के निर्देशक समीर विदवन्स कार्तिक आर्यन के काम की सराहना करते हुए बांधे तारीफों के पुल! कहा,”कार्तिक है एक निर्देशक की खुशी!”*
कार्तिक आर्यन की आगामी संगीतमय रोमांटिक प्रेम गाथा ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीज़र जबसे रिलीज़ हुआ है तब से ही दर्शकों के दिल में फिल्म को लेकर बज बना हुआ है।अभिनेता ने हमेशा ही अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है, वह एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने निर्देशकों के सबसे पसंदीदा रहे हैं। उसी का प्रमाण हाल ही में देखा गया है जब ‘सत्यप्रेम की कथा’ के निर्देशक, समीर विदवन्स ने सुपरस्टार के साथ अपने काम के अनुभव को व्यक्त करते हुए, कार्तिक को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया।
जैसे ही कार्तिक ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ के रैप-अप की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, निर्देशक ने सुपरस्टार के साथ काम करने में अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए इस अवसर का लाभ उठाया और उन्होंने कैप्शन लिखते हुए अपने सोशल मीडिया पर अभिनेता के पोस्ट को रिपोस्ट किया –
उन्होंने कहा, “कार्तिक आप एक निर्देशक की खुशी हैं! आपके आकर्षण, ऊर्जा, समर्पण और मेहनती स्वभाव ने इस जर्नी को न केवल खूबसूरत बल्कि शक्तिशाली बना दिया है !! मैंने इसके हर बीट का आनंद लिया! हम सभी ने जो कल्पना की थी उसे हासिल करने के लिए मेरी तरफ से धन्यवाद! !
@kartikaaryan”
,https://twitter.com/sameervidwans/status/1661961727133769728?t=Yx-L80XKy4BwxPs8VTG3sg&s=08
कार्तिक के प्रशंसक उनकी आगामी ‘सत्यप्रेम की कथा’ में उन्हें पूर्ण रूप से रोमांटिक अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
‘सत्यप्रेम की कथा’ के अलावा, कार्तिक की पाइप लाइन में दिलचस्प फिल्में हैं, जैसे ‘आशिकी 3’, और कबीर खान की अनटाइटल्ड नेक्स्ट कुछ अन्य अघोषित हैं।

*’जी स्टूडियो’ और ‘गुड बैड ‘ फिल्म्स के बैनर तले, अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ कान्स के मिडनाइट सेक्शन में प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह से है तैयार!*अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित फिल्म कैनेडी, एक आवश्यक पुलिस नोयर फिल्म है जिसका आज ‘कान’ 2023 फिल्म समारोह में ‘द ग्रैंड लुमियर’ थिएटर में 12:15 के निर्धारित समय पर प्रदर्शित किया जाएगा। ‘कैनेडी’ अनिद्रा से ग्रसित पुलिस वाले पर आधारित कहानी है जो मोचन की तलाश करते हुए विभिन्न परिस्थितियों का सामना करता है। इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा लहर है, क्योंकि फिल्म कान के प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध मंच पर प्रदर्शित होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘द ग्रैंड लुमियर’ थिएटर दुनिया के सबसे शानदार थिएटरों शुमार है जहां पर अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ की स्क्रीनिंग निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ पहली भारतीय फिल्म है जिसे ‘द ग्रैंड लुमियर’ थिएटर के मिडनाइट सेक्शन में दिखाया जाएगा। ‘कैनेडी’ के साथ, कश्यप ‘कान्स’ फिल्म फेस्टिवल में फिर से लौटे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘रमन राघव 2.0’, ‘अग्ली’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और दो भाग वाले गैंगस्टर ड्रामा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों की प्रस्तुत की थी। अनुराग कश्यप एक अनुभवी फिल्म निर्माता के रूप में रेड कारपेट की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जहां वह मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में दिखाई देंगे। इसके अलावा, विक्रमादित्य मोटवानी, राहुल भट्ट, सनी लियोन, शारिक पटेल, रंजन सिंह, कबीर आहूजा, भूमिका तिवारी, नीरज जोशी, आशिमा अवस्थी 2023 कान फिल्म महोत्सव में फिल्म निर्माता के साथ शामिल हुए हैं।
2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में कैनेडी की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए, निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा, “कान्स में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है और ‘ग्रैंड थिएटर लुमियर’ में प्रस्तुति हमारे लिए एक महान क्षण है। ‘कैनेडी’ मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और बेहद निजी भी। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और हार्ट सब लगा दिया है। मैं एक ही समय में बेहद आभारी और उत्साहित महसूस कर हूं।
अपने कान्स डेब्यू और कैनेडी की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा, “कैनेडी की स्क्रीनिंग के साथ मैं अपनी कान्स डेब्यू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह सभी अभिनेताओं का सपना होता है और मैं इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि विश्व स्तर पर दर्शक आखिर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”
मुख्य अभिनेता राहुल भट्ट ने कहा , “कैनेडी हमारे प्यार का श्रम है। फिल्म बेहद रोमांचक है जो आपको अपनी सीटों से बांधे रखती है। जैसा कि हम अपनी टीम के साथ कान्स के प्रतिष्ठित रेड कार्पेट में प्रवेश कर रहे हैं और दुनिया को हमारी फिल्म दिखा रहे हैं, मैं उन सभी चीजों के लिए आभारी हूं, खासकर अनुराग के लिए जिन्होंने इसे संभव बनाया।”
‘ज़ी स्टूडियो’ के सीबीओ शारिक पटेल,ने कहा, “ कान में ‘केनेडी’ को लेकर हाई -वोल्टेज प्रतिक्रिया देखकर हम बेहद उत्सुक हैं। हमें यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं कान्स की चयन समिति को धन्यवाद देता हूं। ‘ग्रैंड ल्यूमियर थिएटर’ में दर्शकों द्वारा जोरदार तालियां बजाना वास्तव में जीवन में एक बार मिलने वाला खास अनुभव है।”
उसी के बारे में बात करते हुए, रंजन सिंह ने कहा, “शुरुआत से ही हम कामना कर रहे थे कि केनेडी को विश्व स्तर के दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाए। फिल्म का ‘कान’ में पूरी तरह से प्रदर्शित होने के लिए तैयार है जिसे देखकर हम एक ही समय में उत्साहित, नर्वस और आशान्वित महसूस कर रहे हैं।
‘कैनेडी’ राहुल भट और सनी लियोन अभिनीत, अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म है। फिल्म का निर्माण ‘जी स्टूडियोज’ और ‘गुड बैड’ फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है। फिल्म के डीओपी सिल्वेस्टर फोंसेका हैं। फिल्म का संगीत आशीष नरूला ने आमिर अज़ीज़ और बॉयब्लैंक के साथ की है। फिल्म की एडिटिंग तान्या छाबड़िया और दीपक कटार ने की है। फिल्म का साउंड डिजाइन कुणाल शर्मा और डॉ. अक्षय इंडिकर ने किया है
Director Azhar Hussain,
Special screening of short film “Murder Party” featuring actors Jeet Kapoor, Sufiyan Kapadia, Rupali Sharma
A special screening of director Azhar Hussain’s short film “Murder Party” was held at Impa Theater in Mumbai where the cast and crew of the film were invited by several celebrities.
LS K Enterprises Present Producer GS Kapoor The film stars Jeet Kapoor, Sufiyan Kapadia, Rupali Sharma, Sanaya Ansari, Suman Chauhan, Zubair Khan.
The special show of this thriller short film featured Jeet Kapoor, Sufiyan Kapadia, Rupali Sharma and director Azhar Hussain. Ali Khan, Sunil Pal, Ramesh Goyal, Rajkumar Kanojia, Armaan Tahil, Kader Sheikh, Sachin Telenge, Sachin Patade, Dr. Anjali Dhamangaonkar, Sanjay Tawde, Rahul Shinde, Radhika Pawar, Harida Kondey, Tausif Alam, Mohit Gupta were present in the guests. Were. Everyone liked this short film and wished director Azhar Hussain all the best. Everyone liked the performance of the actors in the film. The host of this event was Rama Mehra.
Produced under the banner of LSK Enterprises, the short film is produced by GS Kapoor, Director Azhar Hussain, Story Writer Jeet Kapoor, Cinematographer Kundan Roshan, Associate Director Hasan Pathan, Production Company Redacid Films, Production Manager Shahid Khan, Still Photographer Shubham Marathe, Editor Raj Manirul – Anil Gupta, Make-up Artist Afaq Hussain, Hair Stylist Purvi Gaur, Costume Designer Salma Khan, Dubbing Sanjeev-Ratnesh, D.I Raj Manirul.
By Sunder M
‘‘पाॅझीटीव्ह पिपल्स फाऊंडेशन’चे संस्थापक ‘सुशिल गायकवाड’ सांगतात, “आता एच.आय.व्ही. बाधीत व्यक्तींचं लग्न करण्याचं स्वप्न पूर्ण होईल.”
‘‘पाॅझीटीव्ह पिपल्स फाऊंडेशन’चे संस्थापक ‘सुशिल गायकवाड’ सांगतात, “आता एच.आय.व्ही. बाधीत व्यक्ती, अपवादात्मक परिस्थितीत जर नित्यानियमने ART घेऊन व्हायरल लोड टेस्टिंग मध्ये TND ( टार्गेट नॉट डिटेक्टेड ) असा रिपोर्ट येत असलेला बाधित व्यक्ती निरोगी व्यक्ती सोबत लग्नही करुन संसार थाटू शकतात.”
HIV म्हटल्यावर लोकांना भिती वाटते. HIV की माणूस मरणार, ही लोकांची भावना असते. त्याचबरोबर HIV. पॉझीटीव्ह लोकांकडे आजही वाईट भावनेने बघितले जाते. आजही HIV वर मात करणारी लस उपलब्ध नाही, हे जरी खरे असले तरी सध्याच्या आधुनिक वैद्यकीय क्षेत्रात झालेल्या विविध शोधांमुळे HIV आजारावर नियंत्रण मिळवायला शास्त्रज्ञांना यश आले आहे. आधुनिक ए.आर.टी. या उपचार पध्दतीमुळे HIV बाधित रुग्ण त्याचे सामान्य आयुष्य जगु शकतो. HIV मुळे मृत्यू होण्याचे प्रमाण अगदी नगण्य झाले आहे. त्याचबरोबर देशात ठिकठिकाणी सरकारकडून ए.आर.टी. सेंटर सुरू करण्यात आले आहे, जिथे मोफत उपचार दिले जातात. या उपचार पध्दतीमुळे रुग्णांच्या रक्तातील HIV व्हायरसचे प्रमाण कमी होऊन HIV वायरस एकाकडून दुसऱ्याला प्रसारीत होत नाही. या उपचार पध्दतीमुळे अपवादात्मक परिस्थितीत एखादा HIV बाधित व्यक्ती जर नित्यानियमने art घेऊन व्हायरल लोड टेस्टिंग मध्ये TND ( टार्गेट नॉट डिटेक्टेड ) असा रिपोर्ट येत असलेला बाधित व्यक्ती निरोगी व्यक्ती सोबत लग्नही करु शकतो, हे सिध्द झाले आहे.
तरी देखील लोकांना या आजाराबद्दल अपुरी माहिती असल्यामुळे आणि जागरुकता नसल्यामुळे, अनेक अडचणींमुळे अनेक तरूण तरुणी मानसिक दृष्ट्या खचून जातात. आपला पाॅझीटीव्ह स्टेटस लोकांना माहीत पडेल या भितीने कोणीही लग्नासाठी पुढे येत नाहीत. अशा परिस्थितीत नाशिक मधल्या ‘सुशिल गायकवाड’ या समाजसेवकाने एक सुंदर उपक्रम राबवायला सुरवात केली. HIV बाधित लोकांच्या अडचणी दूर करण्यासाठी त्यांनी “पाॅझीटीव्ह पिपल्स फाऊंडेशन” या नावाने संस्था स्थापन केली. या संस्थेमार्फत त्यांनी अनेक सेवाभावी उपक्रम राबवले. त्यातला सर्वात स्तुत्य उपक्रम म्हणजे “वधु वर सूचक मेळावा”.
HIV बाधित अनेक लोकांचे लग्न करण्याचे स्वप्न सुशील यांनी पूर्ण केले. त्यांनी जवळपास HIV बाधित २०० हुन अधिक जोडप्यांची लग्न लावली आहेत. या सर्व प्रक्रियेत सर्व माहिती गोपनीय ठेवली जात असल्यामुळे, त्यांना HIV बाधित तरुण तरुणींचा उत्सुर्त प्रतिसाद लाभला. मुळात या सर्व आयोजनांसाठी त्यांना कोणीही सहसा आर्थिक मदत करत नाही, स्व खर्चाने त्यांनी असे अनेक उपक्रम HIV बाधित लोकांसाठी राबवले आहेत. पिडीतांना सन्मानाने जगता यावे, सर्वसामान्यांप्रमाणे जगता यावे, हीच त्यांची भावना होती.
‘पाॅझीटीव्ह पिपल्स फाऊंडेशन’ संस्थेचे ‘सुशिल गायकवाड’ सर HIV विषयी सांगतात, “मी गेल्या 2013 पासून HIV बाधित रुग्णांसाठी समाजसेवा करत आहे. आमच्या पॉझिटिव्ह पीपल फाउंडेशन संस्थेतर्फे बीड तसेच नाशिक या ठिकाणी देखील नुकताच विधवा व अनाथ महिलांना मोफत साड्या वाटपाचा कार्यक्रम करण्यात आला व महिलांशी संवाद साधून परिस्थितीशी खचून न जाता पुन्हा लग्न करून नव्याने संसार कसा करता येईल, असा आधार देऊन पीडित महिलांना मार्गदर्शन करण्यात आले. तसेच काही विधवा व अनाथ मुला मुलींची लग्न देखील संस्थेकडून जुळवण्यात आली. सतत डिप्रेशनमध्ये राहणारी मुलं व मुली अगदी घाबरलेले अवस्थेत आम्ही आता जगणार नाही, आमची समाजात बदनामी होईल… आमच्याकडे आत्महात्येशिवाय पर्याय नाही अशा विचाराच्या मुला मुलींना देखील योग्य मार्गदर्शन करून जगण्याचा सल्ला दिला व अशातच मुंबई मालाड येथे गॅस सिलेंडरचा स्फोट होऊन घडलेल्या घटनेत बरीच वित्तहानी झाल्यामुळे तेथील निराधार महिलांना देखील दहा साड्या दोन महिन्याचा (रेशन) किराणा देण्यात आला. या संस्थेमार्फत अनेक सेवाभावी उपक्रम राबवले त्यातला सर्वात स्तूत्य उपक्रम म्हणजे वधु वर सूचक मेळावा.”
पुढे ते सांगतात, “लग्न म्हणजे एक पवित्र बंधन..गोड नात्याची सात जन्माची गुंफण..”लग्न” म्हणजे प्रत्येक व्यक्तीच्या नव्या आयुष्याची नवी सुरुवात..पण हा आनंदाचा क्षण HIV बाधित तरूण तरूणींच्या आयुष्यात यावा, यासाठी आमच्या “पॉझिटिव्ह पीपल फाउंडेशन” संस्थेने पुणे येथे भव्य “वधु वर सूचक मेळावा” आयोजीत केला होता.. यावेळी हजारोंच्या संख्येने आपल्या तरूण तरूणींनी सहभाग नोंदवला.. त्यांना आयुष्याचा जोडीदार मिळावा, यासाठी आम्ही केलेला हा छोटासा प्रयत्न…HIV बाधित व्यक्ती पुर्ण आयुष्य जगू शकतो, लग्न करू शकतो, निरोगी बाळाला जन्म देऊ शकतो.. तुम्हाला काहीही प्रश्न असल्यास, आमच्या संस्थेच्या विविध उपक्रमात सहभागी व्हायचे असल्यास संपर्क करा.. आणि अखेरीस आत्ताच्या तरुण पिढीला आमचं एवढंच सांगणं आहे की शारीरिक संबंध करताना निरोधचा वापर करणे अत्यंत गरजेचे आहे.”
HIV बाधित लोकांचे लग्न केल्यानंतर त्यांना निरोगी बाळाला जन्म देता येऊ शकतो, यासाठी त्यांची संस्था मार्गदर्शन ही करते. व सदर संस्था ही नाशिक नाही तर संपूर्ण महाराष्ट्रात काम करते. अशा समाजसेवकाला सर्वसामान्य लोकांनी, समाजातील मान्यवर मंडळींनी, राजकारणी लोकांनी मदत करणे आणि आधार देणे आज गरजेचे आहे. सुशिल गायकवाड सरांच्या या प्रयत्नांना आमचा सलाम व भविष्यातील समाजसेवेसाठी भरभरून शुभेच्छा.
By Sunder M
झी५ चे मुंबईमध्ये ‘हुक्ड टू ५’ या तारांकित सोहळ्याचे आयोजन
झी५ वर बघायला मिळणार १११ पेक्षा जास्त नवीन कार्यक्रम
मुंबई, २२ मे २०२३: एक्सक्लुसिव्ह ओटीटी कन्टेन्ट निर्मितीची पाच वैभवशाली वर्षे साजरी करण्याच्या निमित्ताने मुंबई आयोजित करण्यात आलेल्या ‘हुक्ड टू ५’ या तारांकित सोहळ्यामध्ये झी५ ने या वर्षभरात नव्या शोजचा भरगच्च खजिना प्रस्तुत करणार असल्याचे सांगितले. यामध्ये हिंदी व क्षेत्रीय भाषांमधील ओरिजिनल्स, लोकप्रिय ठरलेल्या सिरीजचे पुढील भाग, अतिशय दमदार अशी डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीजेस, ब्लॉकबस्टर नाटके आणि मनोरंजक डॉक्यु-सिरीजचा समावेश असणार आहे. लाखो मनोरंजन प्रेमींसाठी भारतभरातील विविध भाषांमधील वेगवेगळे कार्यक्रम प्रस्तुत करणाऱ्या झी५ ने या वर्षभरात ब्लॉकबस्टर कन्टेन्टचा भरगच्च खजिना सादर करणार असल्याची घोषणा केली आहे. हिंदी, तामिळ, तेलगू, कन्नड, मल्याळम, बांगला, पंजाबी आणि मराठी भाषांमधील १११ पेक्षा जास्त कार्यक्रमांचा यामध्ये समावेश असणार आहे. संपूर्ण जगभरातील भारतीय आणि दक्षिण आशियायी दर्शकांच्या मनोरंजन गरजा व आवडीनिवडी पूर्ण करत पाच गौरवशाली वर्षे पूर्ण केल्याचा महत्त्वपूर्ण टप्पा पार केल्याच्या आनंदाप्रीत्यर्थ झी५ने मुंबईमध्ये ‘हुक्ड टू ५’ या तारांकित सोहळ्याचे आयोजन केले होते. बॉलिवूडमधील सेलिब्रेटीज व दिग्गज या सोहळ्यामध्ये आवर्जून उपस्थित होते.
श्री.मनीष कालरा, चीफ बिझनेस ऑफिसर, झी५ इंडिया यांनी सांगितले,”२०२३ मध्ये झी५ ची ५ गौरवशाली वर्षे पूर्ण होत असल्यामुळे हे वर्ष आमच्यासाठी खूप महत्त्वाचे आहे. विविध भाषिक दर्शकांच्या आवडीचा, मनोरंजन विश्वातील सर्वोत्तम कन्टेन्ट सादर करून या पाच वर्षात आम्ही आमच्या दर्शकांची खूप वाहवा मिळवली आहे. ग्राहककेंद्री दृष्टिकोन अवलंबून आम्ही आमच्या कन्टेन्टची क्षितिजे सातत्याने विस्तारत आहोत. अधिकाधिक नवनवीन शैली, फॉरमॅट्स, भाषा आणि कथा यांचा समावेश करत आहोत. भरपूर मोठ्या दर्शक संख्येला मनोरंजन पुरवणारा प्लॅटफॉर्म या नात्याने कार्यक्रमांचा दर्जा उच्च राखला जाण्यावर आणि विविध टचपॉइंट्समार्फत ते उपलब्ध करवून देण्यावर आमचा नेहमीच भर असेल. या वर्षाची सुरुवात अतिशय प्रोत्साहक पद्धतीने झाली असून येत्या काळात १११ नवीन कार्यक्रमांना दर्शकांकडून प्रचंड प्रतिसाद मिळेल याची खात्री आहे.”
श्री.पुनीत मिश्रा, प्रेसिडेंट-कन्टेन्ट व इंटरनॅशनल मार्केट्स, झी एंटरटेन्मेंट एन्टरप्रायजेस लिमिटेड यांनी सांगितले,”झी५ ला पाच वर्षे पूर्ण होत असल्याचा आनंद साजरा करताना आणि गेल्या पाच वर्षांमधील आमच्या वाटचालीचा आढावा घेताना आम्हाला हे जाणवते की, आजच्या युवा पिढीला आयुष्यातील स्थैर्यापेक्षा बदल जास्त रोमांचक वाटतात. कोणत्याही एकाच गोष्टीला चिकटून राहण्याऐवजी प्रत्येक दिशा, प्रत्येक वाट आजच्या पिढीला खुणावत असते, नवनवे बदल त्यांना हवेहवेसे वाटतात. आमच्या दर्शकांच्या आवडीनिवडी जपत, त्यांच्या गरजा पूर्ण करत, त्यांच्या खांद्याला खांदा लावून पुढे जाण्याचे झी५चे मिशन आहे.”
झी५ने धर्मा प्रॉडक्शन, सलमान खान फिल्म्स, गुनीत मोंगाज् सिख्या एंटरटेनमेंट, भानुशाली स्टुडिओ, द व्हायरल फीव्हर (टीव्हीएफ), गोल्डी बहलज् रोज ऑडिओ व्हिज्युअल्स, अॅप्लॉज एंटरटेनमेंट, सुधीर मिश्रा, विकास बहल, विवेक अग्निहोत्री आणि नागराज मंजुळे यांच्यासोबत सहयोग करार केला असून त्यामुळे दर्शकांना सलमान खान, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरेशी, सोनाली बेंद्रे, आर्या, विजय सेतुपती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आपटे अशा अनेक दिग्गज कलाकारांच्या अदाकारीचा आनंद घेता येणार आहे.