‘बंधन टूटे ना’ सीरियल मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुआ- उदय श्रीवास्तव
पटना, बिहार निवासी उदय श्रीवास्तव आज भोजपुरी फिल्मों के एक चर्चित व प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उन्होंने फिल्मों में अभिनय की शुरुआत रिचर्ड एटनबरो की प्रसिद्ध फिल्म ‘गांधी’ से की थी। तत्पश्चात उन्होंने कई सफल हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया। उन्होंने कई चर्चित टीवी सीरियलों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। इसी क्रम में उनका एक नया टीवी सीरियल ‘बंधन टूटे ना’ इन दिनों ‘जी गंगा’ पर प्रसारित हो रहा है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। पेश है, इसी सीरियल को लेकर उदय श्रीवास्तव से बातचीत के खास अंश:-
“उदय जी, इन दिनों ‘जी’ गंगा टीवी पर प्रसारित, आपके द्वारा अभिनीत सीरियल ‘बंधन टूटे ना’ काफी चर्चित हो रहा है। इसके बारे में कुछ बताइए….?”
“जी अवश्य,,,,! देखिये, आपको बता दूं कि जी गंगा को पूर्व में बिग गंगा के नाम से जाना जाता था। खैर, सीरियल ‘बंधन टूटे ना’ इन दिनों जी गंगा पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे से 9 बजे तक प्रसारित होता है। इसके निर्माता प्रवीण झा तथा उपासना झा, प्रोडक्शन हेड प्रवीण सिंह राजपूत, उमेश सिंह और दिनेश जी तथा निर्देशक आनंद कुमार एवं विजय के सैनी हैं। दर्शक इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं। सच पूछिए तो ‘बंधन टूटे ना’ मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। इसमें मेरा मुख्य किरदार है, जिसका नाम बाबूजी उर्फ विंध्याचल सिंह है। पूरी कहानी मेरे इर्द-गिर्द ही घूमती है। इसमें मेरे अलावा अन्य कलाकार हैं- शिवम तिवारी, फलक खान, सीमा पांडेय, रण विजय, जितेंद्र झा, सुषमा मिश्रा व कल्पना श्रीवास्तव आदि हैं। इसके ईपी अवधेश सिंह हैं।”
“इस सीरियल का मुख्य विषय क्या है?”
“दरअसल इसमें जो मेरा किरदार है विंध्याचल सिंह उर्फ बाबू जी, उसे पहले बहुत दब्बू किस्म का दिखाया गया है। लेकिन फिर घटनाक्रमों के चलते मेरा यह कैरेक्टर एकदम पावरफुल हो जाता है। सीरियल में मेरी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद मेरी शादी, मेरी पत्नी के पहले बेटे के कहने पर नीला देवी से हो जाती है। क्योंकि बेटा उसे मां की भांति स्नेह करता है, उसी ने पत्नी की मृत्यु के बाद बेटे को पाला है। फिर मेरे बेटे की शादी गुंजन कपूर से होती है, लेकिन साज़िशवस उसकी भी मृत्यु हो जाती है। इधर मेरी दूसरी पत्नी नीला देवी और बेटी की शादी श्वेता (पायस पंडित) से करवाना चाहती है। दरअसल इन लोगों की नियति मेरी जायदाद हड़पने की है। बाबूजी बेटे की शादी फलक खान यानी चंदा से करवाने की खिलाफ हैं। तब बाबूजी इस शादी को टालने के लिए फांसी लगा लेता है, लेकिन गांव वाले बाबू जी को बचा लेते हैं। फिर कहानी बहुत दिलचस्प व मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ती है। यह बहुत ही अच्छा व पारिवारिक विषय वाला टीवी सीरियल है।”
“कुछ और बताइए, अपने बारे में?”
“आजकल सीरियल करते हुए मुझे फिल्मों के बहुत ऑफर्स आ रहे हैं। मेरे पूर्व चर्चित सीरियल हैं- शिव महापुराण (नंदी), मीठा जहर, महाभारत आदि। वैसे मेरी 6-7 फिल्में भी हैं और यह जल्द प्रदर्शित होंगी। ये फिल्में हैं- जेकर नाथ भोले नाथ, ऊ अनाथ कैसे होई, जान से प्यारा परिवार हमारा आदि। पिछले दिनों मेरी एक फिल्म ‘छैला संधू’ भी रिलीज हुई, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला। बस,,,! ऊपर वाले की कृपा है कि, दर्शकों को मेरा काम पसंद आ रहा है।”
Zee TV’s popular fiction show, Kumkum Bhagya has been an audience favourite courtesy its intriguing plot and the authentic portrayal of relatable characters like Abhi (Shabbir Ahluwalia), Pragya (Sriti Jha), Rhea (Pooja Banerjee), Aaliya (Reyhna Pandit), Tanu (Leena Jumani), Ranbir (Krishna Kaul) and Prachi (Mugdha Chapekar). While all the actors have been working round the clock to keep their viewers entertained, looks like Pooja Banerjee has finally brought some ‘Good News’ for one and all!
Pooja Banerjee aka Rhea recently opened up about her pregnancy for the very first time and everyone has been over the moon after hearing this piece of news. The actress, who is six months pregnant, has been shooting for the show continuously and also mentions that she is happy to continue shooting till she feels fine. In fact, she came to know about her pregnancy on the sets of Kumkum Bhagya itself and ever since then, her team has been extremely supportive and has also made her feel at home.
Talking about her pregnancy, Pooja Banerjee reveals, “Sandeep and I are really excited and happy to announce our pregnancy. To be honest, we’ve wanted to start our family since a couple of years now, however, we never put a timeline on it. We always thought that whenever it has to happen, it will happen, and I guess we’re going to be parents at the most perfect time! We are in a very happy space and touch wood; I feel everything is falling in the right space. We are gearing up for the baby to come in and we’ve started reading up about pregnancy, babies and parenting as well. Both of us want to have a daughter, but we will be happy if it is a boy or a girl. I am sure he or she will be the most pampered child for sure.”
Reminiscing the initial days when she found out about her pregnancy, Pooja Banerjee added, “Kumkum Bhagya has been a blessing in disguise for me. I joined the show just after the first wave of COVID-19 and since then, it’s been a joy working on the show. One fine day, I felt that something was not right and hence, I went for a blood test. Around 4 pm, during the shoot, I got the report stating that I was pregnant. I immediately called Sandeep and asked him to come pick me up. He felt that I was not well, but I just didn’t want to break the news over a phone call. When I finally revealed the news to him, he jumped up and started dancing. Since then, I’ve had a lot of support from him, our families as well as the Kumkum Bhagya team.”
Adding further, she mentioned, “Initially, due to the fatigue and morning sickness, it did get taxing. In fact, I even approached the makers with an option to release me if it was getting difficult for them. However, they told me that they wanted me on the show and have been considerate and working around my requirements and comfort. I wish everybody would do that. Working women, who wish to go the family way, should be encouraged to do it. For now, what happens in the future needs to be figured out, but there is still time for it, and I will shoot for Kumkum Bhagya till the time I can.”
While Pooja Banerjee has given us the biggest news of the year, her onscreen character Rhea is all set to plot several twists to separate Ranbir and Prachi. But will she be successful?
To know all this and more, tune in to Kumkum Bhagya every Monday to Friday at 9 pm only on Zee TV
‘देवों के देव महादेव’ आ रहे हैं शेमारू टीवी पर
भगवान शिव की कथा ‘देवों के देव महादेव’ में बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाई गई है
मुंबई, 15 सितंबर, 2021:- गुरुवार 16 सितंबर से हर शाम होगी और भी शानदार, जब शेमारू टीवी पर दर्शन देंगे साक्षात ‘देवों के देव महादेव’. जी हां, दर्शकों का पसंदीदा चैनल शेमारू टीवी उनकी भारी मांग पर लेकर आ रहा है बेहद लोकप्रिय शो ‘देवों के देव महादेव’. इस शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शेमारू टीवी के सोशल मीडिया पेज पर इस शो को लेकर हर दिन भारी डिमांड थी और हमेशा की तरह दर्शकों की पसंद को तवज्जो देनेवाले चैनल शेमारू टीवी ने उनकी यह मुराद पूरी कर दी है.
एक सन्यासी से लेकर उनका आदिशक्ति देवी सती से प्रेम और वियोग, पार्वती के रूप में देवी सती का पुनर्जन्म और शिव-पार्वती विवाह तक की भगवान शिव की कथा ‘देवों के देव महादेव’ में बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाई गई है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पौराणिक पात्रों और भगवान शिव के साथ उनके संबंधों को भी इस शो में बेहद ख़ूबसूरती के साथ दिखाया गया है.
इस शो का कथानक इतने प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते ही रह जाते हैं. इसके दृश्यों और संगीत का इतना सुंदर तारतम्य है कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुज़ुर्ग तक सभी इसके फैन हैं.
मोहित रैना, मौनी रॉय, सोनारिका भदौरिया और सौरभ राज जैन जैसे उम्दा कलाकारों के शानदार अभिनय ने इस शो में चार चांद लगा दिए. आप भी अपने पूरे परिवार के साथ इस बेहतरीन पौराणिक धारावाहिक का लुत्फ़ उठाएं और देखें ‘देवों के देव महादेव’ गुरुवार 16 सितंबर से हर रात 8 बजे सिर्फ़ शेमारू टीवी पर.
By Sunder M
शेमारू लाया सेंसेशनल क्राइम शो ”जुर्म और जज़्बात”जिसमे रॉनित रॉय करेंगे जुर्म के पीछे छिपे जज़्बातों को बेनकाब.
मुंबई, 23 फरवरी 2021:- मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है शेमारू टीवी का पहला सेंसेशनल क्राइम शो ‘जुर्म और जज़्बात’ चैनल ने बड़े ही उत्साह के साथ आज अपना नया शो लॉन्च किया। अपने दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए शेमारू टीवी लेकर आया है टेलीविजन इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार, दमदार शख़्सियत के मालिक और सभी के फेवरेट एक्टर रॉनित रॉय को बतौर शो होस्ट। एक नए अवतार में पहली बार रॉनित रॉय करेंगे हर जुर्म के पीछे छिपे जज़्बात का पर्दाफाश। ‘जुर्म और जज़्बात’ पहला ऐसा अनोखा क्राइम शो है, जो यह ख़ुलासा करेगा कि किस तरह हर जुर्म के पीछे एक मूल कारण होता है हदें पार करता हुआ जज़्बात और कैसे एक आम इंसान भी पलभर में बन जाता है गुनहगार। आए दिन समाज में हो रहे दिल दहला देनेवाले जुर्म के पीछे छिपे जज़्बात की गुत्थियों को सुलझाता यह शो, सभी को इंसानी जज़्बातों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा।
दर्शकों के लिए क्राइम थ्रिलर शैली में एक नया फ्लेवर पेश करने के लिए शेमारू टीवी ने एक दिलचस्प रिसर्च कराई, जिसके ज़रिए इस तथ्य को उजागर किया गया कि भावनाएं हमें कैसे नियंत्रित करती हैं, जो आगे चलकर एक भयंकर रूप ले लेती हैं। इस सर्वे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें निकलकर सामने आईं कि इस शो का नाम ही “जुर्म और जज़्बात” रख दिया गया। आपको बता दें कि सर्वे में भाग लेनेवाले 75% से अधिक लोगों का मानना है कि अपराध और आपराधिक व्यवहार अलग-अलग इंसानी जज़्बातों से प्रेरित होते हैं। सर्वे में जो सबसे अहम बात निकलकर सामने आई है, वो यह कि आज के समय में जुर्म के दो सबसे बड़े मुख्य कारण हैं ‘लालच और अहंकार’ ‘जुर्म और जज़्बात’ एक ऐसा शो है, जिसे देखकर दर्शक ख़ुद को शो की कहानियों से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। शो लॉन्च होने से पहले ही लोगों में इसके लिए उत्सुकता साफ़ देखी जा रही है, क्योंकि पहली बार शो की शूटिंग देश के कई छोटे कस्बों में हुई और लोकल टैलेंट को भी शो में बख़ूबी दिखाया गया है। अपने कस्बों के साथ अपने लोकल कलाकारों को शेमारू टीवी पर देखने की उत्सुकता दर्शकों में चरम पर है।
शो के लॉन्च पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए रोनित रॉय ने कहा, “जुर्म और जज़्बात शो मेरे लिए बेहद ख़ास है, क्योंकि इसके साथ ही मैं 5 साल के लंबे अंतराल के बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं। साथ ही इस शो का अद्भुत कॉन्सेप्ट मुझे बेहद पसंद आया, जिसमें जुर्म के पीछे छिपे जज़्बातों को उजागर किया जाएगा। और सबसे मज़ेदार बात तो यह है कि यह शो शेमारू टीवी पर आएगा, जो कि एक फ्री टु एयर चैनल है और जिसकी पहुंच गांव-कस्बों और शहरों तक फैली हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को मेरा यह नया शो उतना ही पसंद आएगा, जितना मुझे इसे शूट करते हुए आया।”
अपने बेहतरीन शोज़ के कारण शेमारू टीवी पहले ही हिंदी भाषी प्रदेशों में घर-घर में मशहूर हो गया है। साल की शुरुआत में ही दर्शकों को २०२१ का बेहतरीन तोहफ़ा देते हुए चैनल ने तीन नए शोज़ लॉन्च किये। ऐसे में रॉनित रॉय का नया क्राइम शो ‘जुर्म और जज़्बात’ दर्शकों के लिए सोने पे सुहागा साबित होगा, जो उनके एंटरटेनमेंट का डेली डोज़ यकीनन पूरा कर देगा। आपको बता दें कि शेमारू टीवी सभी प्रमुख नेटवर्क और प्लेटफॉर्म्स (केबल टीवी, डी टी एच और फ्री डिश) पर उपलब्ध है। इसके साथ फ्री टू एयर के सभी सेट टॉप बॉक्स में आसानी से देखा जा सकता है। इसका प्रसारण सोम-शुक्र रात १० बजे और दोबारा दोपहर १२ बजे होगा।
-By Anthony fernanfis
निर्माता विष्णु पाटिल, निर्देशक चाँद मेहता के हिंदी टीवी धारावाहिक “श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज” का शुभ मुहूर्त
दुर्गमहर्षी मा. श्री आप्पा परब और सीरियल ‘महाभारत’ के ‘शकुनि मामा’ गूफी पेंटल थे विशेष अतिथि
बी.आर. चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में’ ‘शकुनि मामा’ की भूमिका अदा करने वाले विख्यात ऐक्टर गूफी पेंटल और दुर्गमहर्षी मा. श्री आप्पा परब (शिवकालीन इतिहास के अभ्यासक) की मौजूदगी में निर्माता विष्णु पाटिल और निर्देशक चांद मेहता के हिंदी टीवी धारावाहिक “श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज” का शुभ मुहूर्त मुंबई के एशिया म्यूज़िक विज़न स्टूडियो में किया गया तो यहां इस टीवी शो की पूरी टीम के साथ मीडिया की भारी तादाद भी उपस्थित थी।
शिवाजी महाराज पर इस हिंदी टीवी धारावाहिक के एक गाने की रिकॉर्डिंग के साथ इसका मुहूर्त हुआ। इसके निर्माता विष्णु पाटिल, निर्देशक चाँद मेहता, लेखक प्रताप गंगावने, संगीतकार मनोज टिकारिया, गीतकार सुधाकर शर्मा,
कला दिग्दर्शक सुधाकर मांजरेकर, एडिटर बृजेश पोद्दार, गायक वास्तविक राय हैं। इस के शुभ मुहूर्त के अवसर पर गायक वास्तविक राय ने इस गीत की कुछ लाईन गाकर सुनाई, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। संगीतकार मनोज टिकारिया ने बताया कि यह वीर रस का एक गीत है जो श्रोताओं मे एक जोश भर देगा। गीतकार सुधाकर शर्मा ने इसे बड़ी खूबसूरती से लिखा है। गीतकार सुधाकर शर्मा ने बताया कि “चुनरी” पर बॉलीवुड में उन्होंने ढेरों गाने लिखे हैं। उनके लगभग तीन हज़ार गाने रिलीज़ हुए हैं मगर कभी शिवाजी महाराज पर उन्हें लिखने का मौका नहीं मिला। इसलिए जब निर्देशक चांद मेहता ने उनसे इस शो के लिए गीत लिखने को कहा तो मैं तुरन्त तैयार हो गया। मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने इस तरह का कोई गाना लिखा है।
दुर्गमहर्षी मा. श्री आप्पा परब जी ने इस अवसर पर शिवाजी महाराज की बहादुरी और उनके कारनामों का उल्लेख किया। गूफी पेंटल ने निर्माता विष्णु पाटिल और निर्देशक चांद मेहता को ऐसे सब्जेक्ट पर सीरियल बनाने के लिए दिल से शुभकामनाएं पेश की।
रूपरंग क्रियेशन्स के बैनर तले बन रहे इस टीवी धारावाहिक के मुहूर्त के अवसर पर जय महाराष्ट्र चैनल की सहाना सुधाकर शेट्टी भी मौजूद थीं। टीवी धारावाहिक के निर्माता विष्णु पाटिल ने श्री रविन्द्र मालूसरे (अध्यक्ष मराठी वृतपत्र लेखक संघ, मुंबई), श्री विजय राणे (मराठी चित्रपट नाट्य मालिका, ज्येष्ठ निर्देशक) का विशेष आभार व्यक्त किया। शो के कलाकारों और शूटिंग के बारे में जल्द ही आपको अपडेट किया जाएगा।
Sabeena convinces Zara and Kabeer to be friends with each other and follow a routine of friendship. Zara on her way to home gets a call from a cab driver who she has met before that his brother-in-law is unfairly divorcing her sister making use of the triple talaq shariya rule. Zara goes there with Kabeer and stops him making him aware of the triple talaq bill passed. Zara has taken part in a fashion competition and Kabeer is helping her in that. Zara calls Kabeer to a place to show him her designs. Kabeer is waiting there on the day of Eid-ul-Azha. Rukhsar has conspired against Kabeer and Zara. Kabeer is thrown into a well as a part of the conspiracy and held hostage so that Zara withdraws her name from the fashion competition. ZEE TV Ishq Subhan Allah , telecast at 10 pm – Monday to Friday is produced by Dheeraj Kumar, Zuby Kochar and Sunil Gupta of Creative Eye Ltd .
*Ishq AaJ Kal is the first web series from Creative Eye Ltd to be aired on
ZEE TV from 4th July.*
*Producers Dheeraj Kumar , Zuby Kochhar and Sunil Gupta of Creative Eye Ltd are proud to be associated with Zee 5 for first of its kind web seriies Ishq Aaj Kal which is a spin off from their path breaking serial Subhan Allah currently shown on Zee TV. Dheeraj kumar further wuipped……Ishq Aaj kal have opened new horizones increativity being a intrique romantic thriller catering to young and old alike.
The first of its kind web series with a Muslim background where the entire family shall have something to look fore. An interesting FUSION of two generations in the series. Looking forward to create more seasons of Ishq Aaj Kal with ZEE 5*


from Film and TV Industry to attend the semi final of

Mayor of Thane – Meenakshi Shinde came specially to wish good luck to all the contestant. Actors Rushad Rana, Avinash Mukherjee, Rekha Rana, Abhinav Kant Singh, Sindhu Nair, Sandeep Mittal, Shweta Khanduri came specially to be part of this great event. 26 models in different categories participated in three round – National ,Gold and Black . The brands who supported the event were Memory Makers, R City Runwal Group, Diva Divines, Tipsy Topsy, Cherilyn Monta, Envi Salon, Plum Nails, AM Media , Dr. Disha Dental , Krafttwork, Make Up Veda, Raddison , AM Media,Bee Organic, and Landmark Cars. The final will be on 18th June at Thane.







Zara wants to know what’s in Kabeer’s heart. Does he still loves her. And if he does, why is he least interested to see her face. She comes up with a plan with Azra. Zara gets into a disguised look (Taxi Driver) while Azra in a nurse look and they go to Kabeer’s house. But, in the end, she is caught by Kabeer. Zee TV Ishq Subhan Allah , telecast at 10 pm – Monday to Friday is produced by Dheeraj Kumar, Zuby Kochar and Sunil Gupta of Creative Eye Ltd .
By Dr Anthony fernandes