12 फरवरी से मुंबई सर्किट में
“मीरा माथुर” का भव्य प्रदर्शन
महिला सशक्तिकरण अभियान को बुलंद करती हिन्दी फिल्म “मीरा माथुर” का 12 फरवरी को मुंबई सर्किट के सिनेमाघरों में भव्य प्रदर्शन होने जा रहा है। “मीरा माथुर” में मीरा व दर्पण माथुर के दाम्पत्य जीवन की खूबियों खामियों की इसमें एक अलग व्याख्या है। पति दर्पण एक कॉर्पोरेट कम्पनी का ऑफिसर है। सब कुछ ठीक ठाक है। लेकिन, ऊपरी तामझाम के बीच एक कसक रह जाती है। मीरा माथुर माँ नहीं बन पा रही। दर्पण अपनी कमी छिपाने के लिए मीरा पर बरसता रहता है। इसी तनावग्रस्त माहौल में मीरा के जीवन में कार्तिक आता है। फिर राहुल भी टकराता है। उपेक्षित मीरा जीवन के नये रंग तलाशने में लग जाती है। पर, आगे क्या होता है दर्पण व मीरा के मध्य वह बड़ा रोचक है। यह खुलासा थियेटर में होगा।
“मीरा माथुर” की शीर्षक भूमिका खुशी राजपूत ने निभाई है। साथ में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैंं – एलेन कपूर, अश्विन कपूर व रमण अग्निहोत्री। ताज ड्रीम्स एंटरटेनमेंट, कार्तिक फिल्म्स् तथा मूवी एंड मूवीज बैनर तले संयुक्त रूप में निर्मित फिल्म “मीरा माथुर” के निर्मातागण हैं – उस्मान खान, रोहित कुमार सिंह और मोहम्मद मुन्नवर खान। एक सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म के लेखक – निर्देशक राहुल के० सिंह हैं। गीत संगीत विवेक बक्शी, नृत्य निर्देशन इशाक खान, सम्पादन रोहित कुमार सिंह, कला इक़बाल भाई, फिल्म प्रचारक समरजीत और कैमरामैन शक्ति सोनी हैं।
उस्मान खान ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी है। राहुल कुमार सिंह के निर्देशन में उस्मान खान और अब्दुल कासिम मिल कर बनाने जा रहे हैं — “ये है लखनऊ मेरी जान।” उस्मान व यास्मीन द्वारा लिखित इस फिल्म के लिए गीत अहमद सिद्दीकी और संगीत बाबा जागीरदार का होगा। नवोदित लकी अली खान फिल्म के नायक होंगे तो उनकी नायिका बनेगी कीरत। साथ में अन्य कलाकारों में मुख्य नाम हैं – एहसान कुरैशी, सुनील पाल, अज़मत खान, मीनाक्षी, प्रियंका और सिमरन।