चेंबूर में कल्याण ज्वैलर्स ने दी दस्तक
इलाया थिलागम प्रभु गणेशन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा हुआ चेंबूर शोरूम का उद्घाटन
मुंबई, 27 अगस्त 2023 – भारत की सबसे भरोसेमंद और अग्रणी आभूषण कंपनियों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज मुंबई के चेंबूर में अपना ब्रांड न्यू शोरूम लॉन्च किया। ब्रांड एंबेसडर इलाया थिलागम प्रभु गणेशन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इस शोरूम का उद्घाटन किया, जिसके बाद ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स के कुछ सम्मानित ग्राहकों के साथ एक एक्सक्लूसिव ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन भी आयोजित किया गया। शोरूम चेंबूर के हलचल भरे उपनगर में सेंट्रल एवेन्यू रोड पर अंबेडकर गार्डन के पास स्थित है। इस लॉन्च के साथ, कल्याण ज्वैलर्स ने भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में 9 स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। और अब महाराष्ट्र राज्य में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूमों की संख्या 16 हो गई है।
ब्रांड एंबेसडर प्रभु गणेशन ने कहा,‘‘कल्याण ज्वैलर्स भारत के सबसे पसंदीदा आभूषण ब्रांडों में से एक है, और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं लंबे समय से कल्याण ज्वैलर्स परिवार के साथ जुड़ा हुआ हूं। मैं पूरे यकीन के साथ ‘विश्वास ही सब कुछ है’ के मूल सिद्धांत के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि कर सकता हूं। मेरा मानना है कि यही वह विशिष्ट पहचान है जो कल्याण ज्वैलर्स को उद्योग में उसके प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है। मैं इतने गर्मजोशी से स्वागत के लिए कल्याण ज्वैलर्स के शुभचिंतकों और मुंबई में अपने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जैसे-जैसे कल्याण ज्वैलर्स अपने विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहा है, मुझे विश्वास है कि शुभचिंतक इस ब्रांड के प्रति अपना प्यार और समर्थन देना जारी रखेंगे।’’
बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने कहा,‘‘मैं चेंबूर में इस प्रतिष्ठित ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए रोमांचित हूं। क्योंकि चेम्बूर में ही मेरा बचपन गुजरा है, और फिल्मों की करिअर की शुरुवात हुई है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि यह ब्रांड विश्वास, पारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि का प्रतीक बन चुका है। कल्याण ज्वैलर्स के इस भव्य शोरूम में निश्चित तौर पर खरीदारी का एक शानदार अनुभव मिलेगा।’’
कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा,‘‘अपनी तीन दशक लंबी यात्रा में एक कंपनी के रूप में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। चेंबूर में इस अत्याधुनिक शोरूम की शुरुआत करने के साथ ही हमारा लक्ष्य ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाना और इसे समूचे मुंबई के ग्राहकों के लिए और अधिक सुलभ बनाना है। महाराष्ट्र के प्रमुख बाजारों में हमारी निरंतर उपस्थिति इस बाजार और इसके शुभचिंतकों के प्रति हमारे अटूट समर्पण का प्रमाण है।’’
इस महीने कल्याण ज्वैलर्स ने ग्लोबल स्तर पर अपने 200वें शोरूम की उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर का जश्न मनाते हुए कंपनी ने अपने ‘सेलिब्रेटिंग 200 शोरूम’ कैम्पेन की शुरुआत की है, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए अद्वितीय ऑफर शामिल हैं कि ग्राहकों को उनकी आभूषण खरीद पर अधिकतम लाभ मिले। इस कैम्पेन में ग्राहक अद्वितीय प्रमोशन ऑफर का लाभ उठा सकते है।
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
कुल्टी(पश्चिम बंगाल),कुल्टी सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में कुल्टी स्थित बिरला फुटबॉल ग्राउंड पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । शनिवार को इस टूर्नामेंट का उदघाटन कुल्टी के पूर्व टीएमसी विधायक उज्जवल चटर्जी के हाथों किया गया। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंडियन बॉयज झनकपुरा और वीर बिरसा आदिवासी चेलियामा के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इंडियन बॉयज ने फाइनल मुकाबला 1 -0 से जीता और स्पर्धा का कप अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नितुरिया पंचायत समिति के सभापति शांति भूषण प्रसाद यादव हाथों ट्राफी दिया गया और खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में शांति भूषण प्रसाद यादव के साथ दुलाल चक्रवर्ती,महेंद्र साव ,लक्षण सिंह,संतोष सिंह ,बबलू ,मोतीलाल मंडल,मुकेश पासवान ,सिकंदर यादव आदि उपस्थित रहे।
Headline 1. P&G India, Godrej Capital, Senco Gold & Diamond, and The Lalit Suri Group Join Forces to Present Pride Fest 2023
Headline 2. “Pride Fest 2023 Unites Industry Leaders in a Joint Initiative to Raise Awareness for LGBTQ++ Community Concerns and Solutions”
Headline 3. “Leading Companies Unite to Advocate LGBTQ++ Awareness and Solutions”
Headline 4. “Pride Fest 2023 culminates at . Leading Organizations Collaborate for LGBTQ++ Community and Promoting Solutions to Challenges”
Mumbai, 01 July , 2023 – Pride Fest 2023, a collaborative effort by P&G India, Godrej Capital, Senco Gold & Diamond, and The Lalit Suri Hospitality Group, aims to raise awareness about the challenges and concerns faced by the LGBTQ++ community, while also exploring potential solutions. As part of final leg of Pride Fest 2023 celebrations, , a special event called ‘Samvaad’ was organized to facilitate meaningful interactions between LGBTQ++ community representatives and the press.
The Samvaad press interaction took place at The Lalit, Mumbai, with seven esteemed guests in attendance. These individuals represented a diverse range of backgrounds and perspectives, lending their voices to the ongoing dialogue about LGBTQ++ rights and inclusion.
Ankur Bhagat, Chief Supply Chain Officer at P&G India, expressed his support for Pride Fest 2023, stating, “At P&G, Equality and Inclusion (E&I) has always been the cornerstone of our culture; where equal access and opportunity to learn, grow, succeed, and thrive are available to everyone. In line with this, we focus on creating an equal and inclusive world both inside and outside P&G. Within the company, we bring this to life through our inclusive policies and culture which enable all our people to bring their true authentic selves to the workplace every day. Outside the Company, we continue to drive efforts in the communities we serve to advance inclusion for everyone. Educational institutes witness formative years when opinions are shaped, and ideologies are strengthened. We believe that this is the right stage to sensitize students, as well as other stakeholders around them, aiming to create safe spaces to foster and equal and inclusive society. With this, we launched our initiative ShareThePride, to work with 50+ educational institutes, including undergraduate colleges and post-graduate universities across the country to work towards sensitizing students, faculty, and staff. Along with this, the company will also partner with institutes to evolve the ecosystem to incorporate positive markers of an inclusive space.”
Ruhie Pande, CHRO at Godrej Capital, highlighted the significance of this event, saying “Organizations are microcosms of the society we live in and therefore it is imperative that we embrace the full spectrum of human diversity. This is not just a good to do, but a strategic advantage for any organization as it fuels innovation, fosters creativity, and drives overall organizational success. The inclusion of a diverse workforce encourages dialogue, challenges stereotypes, and broadens our collective understanding of the world.
Creating a truly inclusive workplace environment means more than putting up rainbow flags and banners. It requires a genuine commitment to cultivating a culture of belonging, where everyone is empowered to bring their authentic selves to work without fear of prejudice or discrimination. We must actively challenge biases and dismantle systemic barriers that may hinder the progress of LGBTQ+ individuals. At Godrej Capital, we endeavor to provide LGBTQ+ employees with equal opportunities for professional growth and advancement. Internship programs, capability building initiatives, mentoring and employee resource groups are vital ways in which we seek to empower individuals to thrive in their careers while fostering a sense of community and support. Organizations must also actively engage in external advocacy efforts to promote LGBTQ+ rights and equality beyond the workplace. By leveraging their influence and resources, companies can contribute to the broader societal progress and create a positive impact. Inclusion is not a one-time accomplishment; it is an ongoing commitment that requires continuous learning, reflection, and action. Let us stand together as champions of diversity, actively embracing and celebrating LGBTQ+ individuals, for it is in the richness of our differences that we truly thrive”
Senco Gold & Diamond, a key partner in this initiative, shared their perspective on the event. While a representative from Senco was unable to attend the Samvaad press interaction, they conveyed their support, stating, “We believe in the power of unity, equality, and acceptance. Pride Fest 2023 provides a platform to amplify these values and advocate for the rights and well-being of the LGBTQ++ community.” Senco Gold & Diamond, a key partner in this initiative, shared their perspective on the event. While a representative from Senco was unable to attend the Samvaad press interaction, they conveyed their support, stating, “We believe in the power of unity, equality, and acceptance. Pride Fest 2023 provides a platform to amplify these values and advocate for the rights and well-being of the LGBTQ++ community.”
Pride Fest 2023, with its diverse group of collaborators, aims to drive positive change and inspire a more inclusive society. Pride Fest 2023 celebrations culminated 0n 30th June. Community representatives who gathered at the Samvaad session urged everyone to continue focusing on LGBTQ++ for round the year & not just the month of June.
Community representatives unanimously shared their concerns about their challenges and how the non LGBTQ+ community members often treat them. The expectation of LGBTQ++ community has two parts to it (1) The reforms required at broader level to get the due to the community (2.) expectation of acceptance from the society.
Through Pride Fest 2023 and the Samvaad press interaction, the organizers aspire to reach a wider audience and encourage open conversations around LGBTQ++ rights and issues. By engaging with the press, they aim to raise awareness foster understanding, and ultimately create a more inclusive and accepting society.
Peace Rally to Save the Integrity of Manipur”*
The peace rally of Manipur will be attended by some prominent people like
Mr. Nabakishore Singha -The National spokesperson of the World Meitei Council,
Robert Naorem – International fashion icon Lin Laishram – Bollywood actress & International Model,
Richa Chadha – Bollywood Actress
Guru Rewben Mashangba – Padmashri award winner, and many more people.
The state is currently struggling and is subject to violence by its residents. This violence needs to stop immediately!
Date:* 17th June, 2023
*Venue:* Azad Maidan, Mumbai
जानेमाने फिल्म प्रचारक समरजीत को मिला
“लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड”
जानेमाने फिल्म प्रचारक समरजीत को हाल ही में कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा “लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड” से सम्मानित किया गया। मेयर हॉल, अंधेरी (प), मुंबई में एक भव्य समारोह में समरजीत को यह अवार्ड संगीतकार दिलीप सेन के हाथों प्रदान किया गया। मंच पर एसीपी संजय पाटिल, सुन्दरी ठाकुर, कृष्णा चौहान भी उपस्थित थे। इस क्षण के साक्षी रहे मुख्य अतिथि कुमार शानू, निर्देशक अभिषेक दुधैया, बी एन तिवारी (अध्यक्ष, एफ डब्ल्यू आई सी ई), गायिका ऋतु पाठक, अभिनेता अली खान, सुनील पाल और अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत। इसके पहले समरजीत को कई अवार्ड मिल चुके हैं।
द मॉम्स कं. ने ब्रांड एम्बेसडर सोनम ए. कपूर के साथ अपने अभियान ‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’ के साथ अपना नया विज़न पेश किया
मई, 2023: भारत के अग्रणी टॉक्सिन-फ्री एवं नैचुरल पर्सनल केयर डी2सी ब्रांड, द मॉम्स कं. ने अपना नया अभियान ‘‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’’ पेश किया है। यह अभियान माँ के शरीर की बदलती स्थिति को समझता है और खास माँ और शिशुओं के लिए बनाए गए टॉक्सिन-फ्री उत्पादों द्वारा उनकी मदद कर उनका सम्मान करता है। यह नया डिजिटल कैम्पेन ब्रांड एम्बेसडर, सोनम. ए. कपूर द्वारा माँ और शिशु केयर श्रृंखला के लिए पेश किया जाएगा।
फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज में प्रदर्शित किया गया है कि मातृत्व के साथ न केवल निस्वार्थ प्रेम आता है, बल्कि अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की इच्छा भी उत्पन्न होती है। इसी के साथ उनके शरीर में स्थायी परिवर्तन होते हैं, जिन्हें देखभाल की जरूरत होती है। इसमें बताया गया है कि माताएं बहुमुखी होती हैं, उनमें शारीरिक शक्ति और भावनात्मक कोमलता बराबर-बराबर मात्रा में होती हैं, और वो अपने चारों ओर लगातार परिवर्तित होते परिवेश में ढलने के लिए निरंतर विकास करती रहती हैं। इस अभियान द्वारा मॉम्स कं. माताओं के शरीर, त्वचा, और बालों में होने वाले इस अप्रत्याशित परिवर्तन का सम्मान कर रही है, और उन्हें अपने जीवन के हर चरण के लिए आवश्यक उत्पाद पेश करके उनकी मदद कर रही है। अभियान में इसकी ब्रांड वैल्यू को और ज्यादा बढ़ाते हुए प्रदर्शित किया गया है, कि इसके 100 प्रतिशत उत्पाद प्राकृतिक सामग्री से बनाए गए हैं, उनका डर्मेटोलॉजिकल परीक्षण किया गया है, और उनमें कोई भी टॉक्सिन और एलर्जन नहीं हैं, तथा ये सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों का पालन करते हैं।
इस लॉन्च के बारे में सुखलीन अनेजा, सीईओ, गुड ब्रांड्स कं., द गुड ग्लैम ग्रुप ने कहा, ‘‘द मॉम्स कं. माताओं की जरूरतों को किसी भी अन्य ब्रांड से ज्यादा समझता है। हमारे नए अभियान, फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज द्वारा हम यह दिखाना चाहते हैं कि हम जीवन के हर चरण में माताओं में होने वाले परिवर्तनों को पहचानते हैं, और इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक सामग्री युक्त उत्पाद बनाते हैं। हम माताओं को उनकी जरूरत के मुताबिक परिणाम प्रदान करना और उनकी देखभाल करके उन्हें अपने जीवन में सुपरवीमैन की भूमिका निभाने में समर्थ बनाना चाहते हैं।’’
अपने इस गठबंधन के बारे में अभिनेता और ब्रांड एम्बेसडर, सोनम ए. कपूर ने कहा, ‘‘एक नई माँ के रूप में मैंने खुद अनुभव किया है कि मातृत्व का सफर शारीरिक और भावनात्मक रूप से कितना परिवर्तनकारी होता है। इसीलिए मुझे द मॉम्स कं. ‘फॉर एवरी मॉम, थ्रू एवरी चेंज’ अभियान का हिस्सा बनने पर गर्व है। यह ब्रांड माताओं और शिशुओं की जरूरतों को अच्छी तरह से समझता है और उन्हें 100 प्रतिशत प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावशाली उत्पाद प्रदान करता है, जो उन्हें अपने इस सफर में हर कदम पर सहायता प्रदान करते हैं। गर्भावस्था के शुरुआती दिनों की खुशी से अपने शिशु के पालन-पोषण की चुनौतियों तक द मॉम्स कं. मेरे जीवन के हर पहलू में मेरी साथी रही। इसलिए मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर रोमांचित हूँ, जो माताओं के सुपरहीरो बनने की खुशी मना रहा है।’’
इस नए विज़न के साथ यह ब्रांड अपने नए अवतार में इस आकर्षक अध्याय की शुरुआत करेगा, जो प्राकृतिक देखभाल और प्रदर्शन के प्रमाण पर बल देता है। यह अभियान द मॉम्स कं. के सोशल चैनल्स – यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर 9 मई (आज) से शुरू होगा और फिर इसका प्रसार डिजिटल और मेनलाईन मीडिया में किया जाएगा।
टीएमसी नेता की जीवनी ‘सबके चहेते भूषण दा’ का विमोचन संपन्न
पुरुलिया, शशि भूषण प्रसाद यादव वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में नितुरिया अंचल के पारबेलिया में आयोजित एक समारोह में मुम्बई के पत्रकार बी एन गिरी लिखित टीएमसी नेता दिवंगत शशि भूषण प्रसाद यादव की जीवनी सबके चहेते भूषण दा का विमोचन किया गया।स्थानीय गुरुद्वारा हॉल में आयोजित समारोह में नितुरिया पंचायत समिति के उपसभापति और टीएमसी हिंदी भाषी सेल के जिलाध्यक्ष शान्ति भूषण प्रसाद यादव,टीएमसी नेता संजय यादव,मजदूर नेता आर के त्रिपाठी, मजदूर नेता हसीबुल रहमान, अपराजित बनर्जी, टीएमसी नेता हजारी बाउरी, सालतोड़ ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित सागर प्रसाद और शिक्षक मानवेन्द्र प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विमोचन समारोह में उपस्थित लोगों ने शशि भूषण यादव को याद किया और योगदान के बारे में बताया।इलाके के चहेते मजदूर और टीएमसी नेता शशि भूषण यादव की 29 मार्च 2010 को हत्या कर दी गई थी ।उनकी समृति में हर साल 29 मार्च को विशाल रैली निकाली जाती है जबकि 1 अप्रैल को उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर सहित कई उपक्रमों का आयोजन किया जाता है और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाती है।
*Mrs. Zoya Sheikh Makes History with 3rd Runner Up Title at Mrs. Universe 2022-23 in Sofia, Bulgaria*
The Mrs. Universe Pageant, held in Sofia, Bulgaria, has crowned its latest winners and amongst the winners was Mrs. Zoya Sheikh who made her mark by securing the 3rd runner up title at Mrs. Universe 2022, To add to her success, she was also awarded the Most Artistic National Costume Award and won a Subtitle of Mrs. Briliance. This achievement is a testament to the mentorship and guidance she received from Mrs. India Inc’s Founder & Director Mohini Sharma.
Found & Director of Mrs. India Inc Mohini Sharma stated that the real challenge is to compete as an Indian, as 106 countries participate, so we must be extra careful and make India proud in any way and never do anything that brings the country’s name down.
Mrs Zoya Sheikh said “I’m overjoyed because this is the first time in 45 years that an Indian has finished as the 3rd runner up. My husband and Mohini Sharma continued to encourage me. I am honoured to be a role model for my own children.
Zoya a small town girl born and bought up in Nagpur. Married in 2014 a renowned businessman of Nagpur – Siraj Sheikh and Blessed with 2 kids. From a difficult childhood to international success, her journey as an interior designer has been a rollercoaster ride. Despite facing hardships, she pursued her dreams, worked tirelessly, and finally achieved the recognition for her work.
Zoya’s dedication to personal growth and her unwavering commitment to her passions and beliefs represent the strength and determination of women everywhere. She sets a positive example for all history with her remarkable achievement.
The Mrs. Universe Pageant was a seven-day event that includes a Sash Wearing Ceremony, Sponsor Visit, City Tour, and dinner parties. The highlight of the event is the Grand Finale, consisting of the Awareness against Domestic Violence round, National Costume round, and the Final round.
We would like to extend our heartfelt congratulations to Zoya on this amazing accomplishment and wish her continued success in all her future endeavors.
रत्न आणि आभूषण उद्योगाशी संबंधित महिला उद्योजकांना प्रथमच गोल्डन गर्ल्स पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले.
हिरे आणि दागिने उद्योगातील धाडसी आणि हुशार महिला उद्योजकांचा सत्कार करण्यासाठी
प्रथमच गोल्डन गर्ल्स अवॉर्ड्स सादर केले. आंतरराष्ट्रीय महिला दिनानिमित्त बुलियन आणि ज्वेलर्स
असोसिएशनने निष्ठश्री श्रीनिवासन, कोईम्बतूर, राखी बिस्वास देब, गुवाहाटी यांना गोल्डन गर्ल्सचे विजेते म्हणून घोषित केले.
अभिरामी संतोष, सालेम, वंदना सराफ, गोरखपूर, पियुषा न्याती, कोटा, मोना शाह, मुंबई, डॉ. रेनिशा चैनानी,
अहमदाबाद, अंबिका बर्मन, हैदराबाद, ऐश्वर्या गुप्ता, कोईम्बतूर, प्रीता अग्रवाल, नवी दिल्ली आणि पूजा मेहता, मुंबई,
सन्मानित करण्यात आले होते.
महिला विंगच्या राष्ट्रीय अध्यक्षा कु. पृथ्वीराज कोठारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला विंग-IBJA), हेतल
हॉटेल सहारा स्टार, मुंबई येथे अधिवक्ता वालिया यांच्या उपस्थितीत इंडस्ट्री आयकॉन्स सारख्या इंडस्ट्री आयकॉन्स
संजय कोठारी (माजी अध्यक्ष), डॉ. चेतन मेहता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), सुरेंद्र मेहता (राष्ट्रीय
सचिव), आशिष पेठे, (वामन हरी पेठे आणि माजी अध्यक्ष), राजेश बजाज, (ट्रेड मीडिया ग्रुप एंटरप्राइजेस)
आणि नीरज गौबा (सर्जनशील उद्योजक आणि प्रेरक वक्ता) यांनी होस्ट केले. समरोह लक्ष्मी हिरे
(डायमंड आणि ज्वेलरी प्रायोजक), एमराल्ड ज्वेल इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (ब्रँडिंग पार्टनर) आणि शृंगार हाउस ऑफ
मंगळसूत्र प्रायोजित प्रा.पृथ्वीराज कोठारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) म्हणाले, भारतीय महिला कुटुंबाभिमुख आणि कार्याभिमुख आहेत.
समर्पित राहते. भारतातील प्रतिभावान महिलांना समर्पित आहे, ज्यांच्यामध्ये आत्मनिर्भर भारताचा आत्मा आहे.
पंतप्रधान मोदींची दृष्टी आत्म्याने प्रेरित आहे. सक्षम करण्याची शक्ती आणि क्षमता आहे.
सुश्री हेतल वकील वालिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लेडीज विंग यांनी सांगितले की विशेषतः आमच्या रत्नाचे कौतुक केले पाहिजे
अँड ज्वेलरी उद्योगातील आगामी आणि प्रगतीशील दिग्गजांसाठी तयार केलेले, जे अद्याप बाकी आहेत
त्याची योग्य ओळख पटलेली नाही. धाडसी उद्योजक कौतुकास पात्र असतात, असे संस्थेचे मत आहे.
डॉ. चेतन मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आयबीजेए म्हणाले, “आज महिला ही आपल्या रत्ने आणि दागिन्यांच्या उद्योगाची प्रेरक शक्ती आहे आणि
व्यवसायासह प्रत्येक क्षेत्रात अग्रेसर! खरे तर ते शतकातील जीजे उद्योगाचा कणा आहेत! ज्वेलरी डिझायनिंगपासून ते
उत्पादनापर्यंत प्रत्येक टप्प्यावर योगदान!
सुरेंद्र मेहता, राष्ट्रीय सचिव म्हणाले, “जग महिलांशी वागणूक देत आहे हे आम्ही हळूहळू बदलत आहोत.
त्यांना कसे पहावे आणि त्यांचे कौतुक करावे. जीजे उद्योगाचे आयकॉन संजय कोठारी आणि
माजी अध्यक्ष आमच्या महिला उद्योजकांना सर्जनशील आणि प्रोत्साहन देण्यासाठी
अभिनव कल्पना कौतुकास्पद आहे. स्त्री-पुरुष असमानता दूर होऊ शकते!
जीजेसीचे माजी अध्यक्ष आशिष पेठे म्हणाले की, उद्योगाची सुरुवातीपासूनच महिलांचे कौशल्य हे या उद्योगाचे प्रमुख बलस्थान आहे.
स्त्रिया आधीच सशक्त आहेत, जगाला स्त्री शक्ती कशी समजते हे शोधण्याचा आमचा प्रयत्न आहे.
कार्यक्रमाच्या संयोजक रीना शुक्ला म्हणाल्या, महिला संपूर्ण वर्तुळाचे प्रतिनिधित्व करतात. आत निर्माण,
पालनपोषण आणि परिवर्तन करण्याची शक्ती त्यात आहे. ही शक्ती आणि सौंदर्य केवळ शारीरिकच नाही तर भावनिक आणि बौद्धिक देखील आहे.
ते निसर्गाचेही आहे. नीरज गौबा, सर्जनशील उद्योजक आणि प्रेरक वक्ते म्हणाले, “स्त्री उर्जा सर्व निर्मितीला चालना देते.
चा स्त्रोत आहे.
इंडिया बुलियन असोसिएशन या जुन्या प्रीमियर ट्रेड ऑर्गनायझेशनच्या लेडीज विंगने भारतातील पहिले लॉन्च केले
कन्सेप्टने गोल्डन गर्ल्स अवॉर्ड सादर केला. महिला विंगचे अधिकृत प्रक्षेपण करणे योग्य आहे
८ मार्च हाच दिवस जगभरात आंतरराष्ट्रीय महिला दिन म्हणून साजरा केला जातो.
या महत्त्वाच्या घटनेच्या महत्त्वामुळे, आर्ट ऑफ ज्वेलरी, रिटेल यासारख्या सर्व रत्न आणि दागिन्यांच्या व्यापार मासिके
ज्वेलर, ज्वेल बझ, ज्वेलरी न्यूज इंडिया, ज्वेलरी झोन, ज्वेलरी भविष्य, ज्वेलरी इन्फोमीडिया आणि ज्वेलरी मार्केट
थुंकणे त्याच्याशी जोडले गेले.
छाया : रमाकांत मुंडे
सोनिया मेयर्स द्वiरा मेड इन इंडिया, स्वदेशी फैशन रनवे आणि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार चा भव्य समारंभ
मेजर जनरल विक्रम देव डोग्रा, आयपीएस कृष्णा प्रकाश, संदीप सोपरकर, डीजे अकबर सामी, चित्रपट अभिनेत्री पूनम झंवर यांना मेड इन इंडिया, सोनिया मेयर्सचा स्वदेशी फॅशन रनवे सीझन 7, स्वदेशी फॅशन रनवे सीझन 7 आणि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंडिया पुरस्काराचे यशस्वी आणि भव्य आयोजन. या कार्यक्रमाचे प्रमुख पाहुणे माजी राष्ट्रपती डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यांचे बंधू डॉ.ए.पी.जे.एम.जे.शेख सलीम हे होते. शेख सलीम हे अब्दुल कलाम यांचे मोठे बंधू एपीजे मरकय्यार यांचे पुत्र आहेत. सर्व पुरस्कार विजेत्यांना त्यांच्याच हस्ते चषक देण्यात आले. यावेळी कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, डीजे अकबर सामी, चित्रपट अभिनेत्री पूनम झंवर हे सेलिब्रिटी पाहुण्यांमध्ये उपस्थित होते.
सन्माननीय मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, आयपीएस कृष्ण प्रकाश यांच्यासह अनेक उच्च सरकारी अधिकाऱ्यांच्या उपस्थितीत हा पुरस्कार सोहळा पार पडला.
सर्वप्रथम कलाकारांनी भरतनाट्यम सादर केले. त्यानंतर विशेष पाहुण्यांच्या हस्ते दीपप्रज्वलन करून कार्यक्रमाला सुरुवात करण्यात आली. विशेष पाहुण्यांचा शाल श्रीफळ देऊन गौरव करण्यात आला.
शोच्या आयोजक सोनिया मेयर्स म्हणाल्या की, कलाम यांचा नातू इथे असणे ही आमच्यासाठी मोठी गोष्ट आहे. तो पहिल्यांदाच एका पुरस्कार सोहळ्यासाठी महाराष्ट्रात आला होता, हा आमच्यासाठी अभिमानाचा क्षण होता. कलाम यांना अभिवादन. कलाम साहेबांचे पार्थिव आपल्यासोबत नसले तरी त्यांची विचारसरणी, त्यांची विचारधारा, त्यांच्या स्मृती सदैव आपल्यासोबत आहेत. या कार्यक्रमाच्या माध्यमातून आम्ही त्यांना आदरांजली वाहणार आहोत. माझ्या एका कॉलवर डीजे अकबर सामीही आला. सर्व विशेष पाहुण्यांचे मनःपूर्वक आभार.
सोनिया मेयर्स यांनी सांगितले की, स्वदेशी फॅशन रनवेचा अजेंडा क्रांतिकारी विचारसरणीसह स्वदेशी उत्पादनांना प्रोत्साहन देणे हा आहे. दारिद्र्यरेषेखालील विणकर, तरुण, विधवा, ट्रान्सजेंडर यांच्यासाठी कामाच्या संधी निर्माण करणे.
मेड इन इंडिया स्वदेशी रनवे फॅशन शो छान झाला. अभिजित लाहिरी आणि अलिजा खान, पूनम झंवर आणि रिद्धिमा पै या शोचे शोस्टॉपर्स होते.
प्रथम मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, IPS कृष्ण प्रकाश यांना डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले. आयपीएस अमिताभ गुप्ता, श्री. रवींद्र भाकर, डॉ. नितीश भारद्वाज, संदीप सोपारकर, उदित नारायण, कमल घिमिरे, टेरेस लुईस, शिबानी कश्यप, डीजे अकबर सामी, अभिनेता मंगेश देसाई, श्रीमती पूजाश्री झंवर, श्रीमती मधु सिंग, श्री. दरबार, हा पुरस्कार डॉ. प्राची शिंदे, कु. राज लक्ष्मी चव्हाण, सौ. उषा बाजपेयी, सौ. सेजल रे, डॉ. पौर्णिमा कुलकर्णी, सौ. अनिंदिता चौधरी, श्री. मोहन नायर, सौ. आरती हेमेन कापडिया, सौ. सँड्रा डिसूझा राणा, लेफ्टनंट कर्नल सलील जैन, श्री. अमित मेढेकर, कु. स्वप्नोकल दासगुप्ता, डॉ. संध्या पुरेचे, श्री. परितोष सेठ, श्री. अभिषेक बॅनर्जी, कु. प्राची वैभव आरुडे, श्री. रेहान शाह, श्री. जयेश मोहनलाल ओसवाल, श्री. विक्रांत आचरेकर, कु. प्रीती सूरज पाटील, ओजस राजानी, श्री. टी. सतीश कुमार IDAS, श्री. विशाल दयाराम महाडिक, समीर दाते आणि दिपाली दाते, ज्येष्ठ बॉलीवूड छायाचित्रकार रमाकांत मुंडे. हॉस्पिटॅलिटी पार्टनर गोल्डफिंच हॉटेल आणि ओटीटी पार्टनर वेल्वेट ख्रिस व्हिडिओ होता. मीडिया प्रमोशनची जबाबदारी मुंडे मीडिया पीआरचे रमाकांत मुंडे यांनी उत्तम प्रकारे सांभाळली.
छाया : रमाकांत मुंडे
By SundeR M