Tanaji Sawant, Health Minister of Maharashtra, along with Actor Director Dheeraj Kumar Bollywood Actor Jonny Liver will inaugurate Free medical camp For Mumbai Police Film industry and Media on 26th March At
Organized by Dr.365
Dr. Dharmendra Kumar.
Mr. Manish Kumar.
Mr. Avinash Rai.
Mr. Jasvinder Singh.
Mr. Dhiraj Kumar.
And Fedration President B N Tiwari
Venue.
Chitrakoot Ground
Andheri
*बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, अर्शी खान, आकांक्षा पूरी की उपस्थिति में शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण*
आईपीएल की हद से बढ़ती दीवानगी को देखते हुए इसी तर्ज पर नगमा खान ने शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग (एसआईपीएल) को लॉन्च किया है। मुम्बई के रेनेसेन्स क्लब में हुए एक भव्य कार्यक्रम में जब इसकी ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण किया गया तो यहां इस टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी टीम के साथ कई सेलेब्रिटी गेस्ट्स भी मौजूद थे। मुख्य अतिथियों में बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, अर्शी खान, आकांक्षा पूरी, अलीज़ा खान का नाम उल्लेखनीय है।
सभी मेहमानों का सम्मान करके स्वागत किया गया। स्टेज पर 3 ब्रांड एम्बेसडर जगत सरकार, कृष्णा सत्पुते, बंटी पटेल को भी शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।दुबई से आए विशेष मेहमान नाज़िम जी का भी सत्कार किया गया और 12 टीम ओनर्स को भी सम्मानित किया गया।नगमा खान और शाज़ का साथ संतोष गुप्ता ने दिया जिनके सहयोग से यह प्रीमियर लीग होने जा रहा है।
नगमा खान ने बताया कि शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग (एसआईपीएल) का आयोजन हम गोवा में 25, 26, 27 और 28 मार्च 2023 को बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं जिसे अतरंगी ऐप पर दिखाया जाएगा। हम इस प्रीमियर लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं। शाज़ ने इस के आयोजन में काफी मेहनत की है। कई सेलेब्रिटीज़ ने हमारा सपोर्ट किया है। इसकी ट्रॉफी और जर्सी लॉन्च पर शिव ठाकरे, अर्शी खान सहित कई खास मेहमान आए। ये लोग गोवा में भी रहेंगे और यह टूर्नामेंट क्रिकेट खिलाड़ियों और सेलेब्रिटीज़ का मिश्रण होगा।
संतोष गुप्ता ने बताया कि नगमा और शाज़ हालांकि मां बेटी हैं मगर बहन लगती हैं। दोनों में काम करने का उत्साह देखने लायक है। 24 घण्टे में ये 18-19 घण्टे काम मे लगी रहती हैं। काम के प्रति इनकी लगन और शिद्दत बहुत लाजवाब होती है।
शिव ठाकरे, अर्शी खान, आकांक्षा पूरी, अलीज़ा खान सहित सभी मेहमानो ने नगमा खान और शाज़ को शाज़ इंटरनेशनल प्रीमियर लीग (एसआईपीएल) की सफलता के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।
“मेरी ख्वाहिश” का भव्य मुहूर्त सम्पन्न
कुमार फिल्म्स कृत हिन्दी फिल्म “मेरी ख्वाहिश” का भव्य मुहूर्त हाल ही में मारुति स्टूडियो, लिंक प्लाजा, ओशिवारा, मुंबई में वरिष्ठ अभिनेता सुदेश बेरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्माता व फिल्म के नायक ओमित कुमार और नायिका शशि जलवंशी को सुदेश बेरी ने सफल होने का आशीर्वाद भी दिया। श्री बेरी इस फिल्म में शशि के पिता की भूमिका निभायेंगे जबकि ओमित के पिता बनेंगे हेमंत पांडेय। दिगंबर शर्मा “मेरी ख्वाहिश” का निर्देशन करेंगे। विक्की कुमार फिल्म के लेखक होने के साथ साथ को प्रोड्यूसर और एसोसिएट डायरेक्टर भी हैं। प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव उमेश शर्मा एवं राजेश गुप्ता हैं। सुधाकर शर्मा गीतकार और मनोज टिकारिया संगीतकार हैं। गायक गायिकाओं में वास्तविक रॉय, अरविंद ओझा और लेरिसा अल्मेड़ा के नाम प्रमुख हैं। कोरियोग्राफर संतन वार्ष्णेय, कैमरामैन रजनीश शर्मा, एडिटर प्रवीण कुमार, फाइट मास्टर एजाज खान, आर्ट डायरेक्टर पप्पू, कास्ट्यूम मधुर कुमार और फिल्म प्रचारक समरजीत हैं।
“मेरी ख्वाहिश” मूलतः एक प्रेम कहानी है जिसमें रोमांस के अतिरिक्त रोमांच और एक्शन ट्रेजेडी भी है। फिल्म का नायक विदेश से पढ़कर अपने गांव का कायाकल्प करने को लौटता है। लेकिन, गांव के राजनीतिक कुचक्र में वह फंस जाता है। नायक के सपनों को सच होने से पहले ही रौंद दिया जाता है। फिर वह कैसे बदला लेता है, सपने पूरे होते हैं कि नहीं, यही है क्लाइमेक्स। “मेरी ख्वाहिश” की मुख्य शूटिंग गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशंस पर की जायेगी। शूटिंग का शुभारंभ मई में होगा। सुदेश बेरी, हेमंत पांडेय, ओमित कुमार, शशि जलवंशी के अतिरिक्त बॉबी जलवंशी, मनोज और तपस्या भी इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में शामिल हैं।
*डॉ धर्मेंद्र कुमार और निर्माता धीरज कुमार द्वारा 26 मार्च को बॉलीवुड और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए मुम्बई में मुफ्त महा आरोग्य शिविर*
*आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर व भारत के लीडिंग होम हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर डॉक्टर 365 द्वारा आयोजित किए जा रहे फ्री मेडिकल कैम्प में सैकड़ों डॉक्टर्स, नर्स होंगे उपस्थित, 30 हजार चश्मे और 500 व्हीलचेयर दी जाएंगी*
*गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता निर्देशक धीरज कुमार द्वारा आगामी 26 मार्च रविवार को बॉलीवुड और मीडिया के लिए मुम्बई में मुफ्त महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सिनेमा के इतिहास में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम टेक्नीशियन, मीडिया, उनकी फैमिली के लिए इस तरह का इतना बड़ा फ्री मेडिकल कैम्प पहली बार होने जा रहा है। इस संदर्भ में मुम्बई में स्थित वल्चर क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जहां भारत के लीडिंग होम हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर डॉक्टर 365 के डॉ धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार के अलावा बीएन तिवारी, मनीष कुमार वर्मा, संगीता तिवारी, डॉ दिलीप पवार, महेंद्र पोद्दार, अमित दोषी, फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर, अविनाश राय, दिनेश चतुर्वेदी, जावेद खान, प्राची बेडेकर और सुंदरी ठाकुर सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल हुईं।*आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए महा आरोग्य शिविर 26 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चित्रकूट ग्राउंड वीरा देसाई रोड, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में लगाया जा रहा है। उसके बाद उसी शाम को 7 बजे से फ़िल्म टेक्नीशियन और मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। फिल्म उद्योग से जुड़े टेक्नीशियन, मीडिया और उनकी फैमिली के साथ ही मुम्बई पुलिस व उनके परिवार के लाखों लोग इस निःशुल्क महा आरोग्य चिकित्सा शिविर का लाभ लेंगे।*
*डॉ धर्मेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कोरोना काल के बाद इंसानों में मेंटल हेल्थ, दिल की बीमारियों सहित कई रोगों ने हमला किया है। ऐसे में तमाम लोगों की जांच होनी जरूरी है,समय पर उनका इलाज होना महत्वपूर्ण है। भारत देश के तमाम वासियों को हम स्वस्थ देखना चाहते है, इसी उद्देश्य के अंतर्गत हम मेडिकल कैम्प का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं।*
*डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर 365 व आर.के. एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने दिसंबर 2022 तक 3,55,00,000 (तीन करोड़ पचपन लाख) से अधिक लाभार्थियों के साथ 29,000 से अधिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया है। मुंबई में 26 मार्च को बॉलीवुड और मीडिया बिरादरी के लिए मुफ्त महा आरोग्य शिविर में मुंबई के शीर्ष अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर सहित 900 डॉक्टर्स दिनभर मौजूद रहेंगे। यहां हम लोगों के लिए हेल्थ चेकअप, हड्डी सम्बंधित रोग, ईसीजी टेस्ट, ईएनटी, हार्ट चेकअप, आई चेकअप, चश्मा वितरण, दवा वितरण, डेंटल चेकअप, ट्राई साइकिल वितरण और ब्लड ग्रुप चेकअप जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। डॉक्टर्स जिन्हें ऑपरेशन के लिए रेफर करेंगे हम उनकी मुफ्त सर्जरी के लिए भी इंतजाम करेंगे। 30 हजार चश्मे और 500 व्हीलचेयर दी जाएंगी।*
*धीरज कुमार ने कहा कि धर्मेंद्र कुमार इस तरह के हजारों महा आरोग्य शिविर का आयोजन कर चुके हैं मगर 26 मार्च को होने जा रहे महा आरोग्य शिविर की विशेषता यह है कि यहां इंडस्ट्री से जुड़े लोगों, मीडिया, पुलिस और सबकी फैमिली के लिए हेल्थ सुविधाएं रखी गई हैं। डॉ धर्मेंद्र कुमार के जज़्बे और उनकी टीम की मेहनत को सलाम, मैं इसी वजह से इस मुहिम में शामिल हुआ। इंडस्ट्री के ढेर सारी हस्तियों ने इस पहल का सपोर्ट किया है जिनमे हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर, शंकर महादेवन, शान, अनूप जलोटा, मधु, जॉनी लीवर, दिव्या दत्ता, सुनील पाल सहित कई नाम उल्लेखनीय है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री श्री तानाजी सावंत भी इस पहल के सपोर्ट में आगे आए हैं। लीलावती अस्पताल, जसलोक अस्पताल, सैफी अस्पताल सहित मुम्बई के कई बड़े अस्पताल इस कैम्प का सपोर्ट कर रहे हैं।*
*मेयर ऑफ लंदन सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियां 26 मार्च को आ रही हैं। यहां ई-श्रम कार्ड कैम्प भी रखा गया है, जिसमें ई-श्रम कार्ड रखने वालों को काफी लाभ मिलेंगे। 60 वर्ष की आयु होने के बाद प्रतिमाह 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। 2,00,000 रुपये का बीमा है। गरीब और कमजोर परिवार को अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख का लाभ मिलेगा। मैं सभी लोगों खास कर फ़िल्म इंडस्ट्री और मीडिया जगत से जुड़े लोगों से अपील करूंगा वे इस कैम्प में अपने परिवार के सदस्यों को भी लेकर आएं और इस महा शिविर का लाभ उठाएं। साथ ही अपने दोस्तों, परिचितों को भी इस कैम्प के बारे में बताएँ।*
First look of actor Subodh Bhave from director Aditya Om’s Hindi film ‘Sant Tukaram’ out
The first look of Actor Subodh Bhave from the upcoming Hindi feature film ‘ Sant Tukaram’ has been revealed. The actor will be portraying the revered Marathi saint ‘ Sant Tukaram’ in the film directed by award winning film director Aditya Om . The shooting of the film has been completed and it is in postproduction stage . Subodh Bhave who is a Marathi cinema superstar and biopic king is pretty excited about his first Hindi feature historical role . Director Aditya Om who is also a known actor in South films says that making a film on Sant Tukaram in modern times is a big challenge. He also laments the fact that no Hindi film in recent past has been made on such a revered and followed great saint . The film has Sheena Chohan in the female lead along with Shishir Sharma ,‘ Maassab’ fame Shiva Suryavanshi ,
Gauri Shankar Singh, Rupali Jadhav , Hemal Dharia, Rahul Singh, Yogesh Pandit, Mannveer Chaudhary,Kiran Patil in prominent roles with special appearances by Sanjai Mishra, Arun Govil, Lalit Tiwari, DJ Akbar Sami , Hemant Pandey , Ganesh Yadav and others.
Made under the banner of Curzon films and Purushottam Studios the film’s Producer is P Gautam, Music by Ravi Tripathi, Veeral – Lavan, Nikhil Kamath,
*Mrs. Zoya Sheikh Makes History with 3rd Runner Up Title at Mrs. Universe 2022-23 in Sofia, Bulgaria*
The Mrs. Universe Pageant, held in Sofia, Bulgaria, has crowned its latest winners and amongst the winners was Mrs. Zoya Sheikh who made her mark by securing the 3rd runner up title at Mrs. Universe 2022, To add to her success, she was also awarded the Most Artistic National Costume Award and won a Subtitle of Mrs. Briliance. This achievement is a testament to the mentorship and guidance she received from Mrs. India Inc’s Founder & Director Mohini Sharma.
Found & Director of Mrs. India Inc Mohini Sharma stated that the real challenge is to compete as an Indian, as 106 countries participate, so we must be extra careful and make India proud in any way and never do anything that brings the country’s name down.
Mrs Zoya Sheikh said “I’m overjoyed because this is the first time in 45 years that an Indian has finished as the 3rd runner up. My husband and Mohini Sharma continued to encourage me. I am honoured to be a role model for my own children.
Zoya a small town girl born and bought up in Nagpur. Married in 2014 a renowned businessman of Nagpur – Siraj Sheikh and Blessed with 2 kids. From a difficult childhood to international success, her journey as an interior designer has been a rollercoaster ride. Despite facing hardships, she pursued her dreams, worked tirelessly, and finally achieved the recognition for her work.
Zoya’s dedication to personal growth and her unwavering commitment to her passions and beliefs represent the strength and determination of women everywhere. She sets a positive example for all history with her remarkable achievement.
The Mrs. Universe Pageant was a seven-day event that includes a Sash Wearing Ceremony, Sponsor Visit, City Tour, and dinner parties. The highlight of the event is the Grand Finale, consisting of the Awareness against Domestic Violence round, National Costume round, and the Final round.
We would like to extend our heartfelt congratulations to Zoya on this amazing accomplishment and wish her continued success in all her future endeavors.
*Pawan Singh’s Bhojpuri film “Har Har Gange” is an heartwarming adventure that packs a punch*
*Social Media Influencers hail it as the most popular and much-awaited movie*
It was nothing short of a celebration as Cilema Arts Pvt. Ltd. unveiled the poster of its highly anticipated feature film “Har Har Gange” recently in Mumbai. Bhojpuri power star Pawan Singh headlines the cast in a never-seen-before avatar along with seasoned actors like Smriti Sinha, Arvind Akela ‘Kallu’, Amit Tiwari Sushil singh,Shreya rai and Anuradha Singh.
The poster revealing Pawan Singh the reverred action hero carrying a crocodile on his shoulders has created ripples through various social media platforms. There is an adrenaline rush amongst his fans eagerly awaiting the release of the film.
The film also received excellent references from veteran Bollywood’s trade analysts, critics and influencers viz; Taran Adarsh and Komal Nahata who have also tweeted encouraging words and inspirational facts on their twitter handle.
“Har Har Gange” though being a Bhojpuri language film promises to be a true-blue Bollywood entertainer. This colossus film is directed by Chandan Kanhaiya Upadhyay and will be the first film of its kind to be also dubbed in Hindi, Tamil, Telugu and Bengali languages. It will soon have a grand theatrical release in maximum screens not only pan India but also across the globe too. This film is bound to mark a new beginning in the history of Bhojpuri cinema.
Of late, the popularity of South Indian movies among Indian cinephiles has increased. Their films dubbed in different languages stormed the ticket windows and were money-spinners. To name a few they include both the installments of “Baahubali”, “Pushpa: The Rise”, “KGF: Chapter 2”, “RRR”, “Saaho”, “Vikram”, “Kantara” amongst many others. Even Bollywood films like “The Kashmir Files” and “Pathaan” were top box-office grossers worldwide. Notably, these films are also toppers in the IMDb’s popular titles listings and also have created a revolution in the entertainment industry. It is wonderful to see diverse list of Indian films resonating with the audience not only within the country but across the globe.
The film is said to be a family drama with the colours and spirits having a vibe with the national interest. The subject is inspired from Prime Minister Narendra Modi ji’s initiative of ‘Swachh Bharat Abhiyan’ whose efforts have cleaned the ghats including the Ganga river which now looks beautiful and all the more serene.
Chandan Kanhaiya Upadhyay, the director speaking about his magnum opus highlights, “Har Har Gange is our dream project. It will surely bring about a change in the scale of film making in Bhojpuri film industry. Technically we have used all the Bollywood and Southern filming formats to create the desired impact. The film has been extensively shot in Varanasi. Pawan Singh will also be a surprise package. In other words “Har Har Gange” isn’t stereotypical or language centric but has every ingredients of a wholesome entertainer, right from the music, festivities, fun moments, emotional scenes, mind-blowing actions, and nail-biting finish. To sum it up it is a heart-warming movie and the viewers will surely enjoy the fare.”
The film is jointly produced by Abhay Singh, A. K. Pandey and Y. R. Verma. Scripted by Rajesh Pandey, the film has music by Om Jha, Madhukar Anand and Chhote Baba. Mahesh Venkat is the director of photography.
रत्न आणि आभूषण उद्योगाशी संबंधित महिला उद्योजकांना प्रथमच गोल्डन गर्ल्स पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले.
हिरे आणि दागिने उद्योगातील धाडसी आणि हुशार महिला उद्योजकांचा सत्कार करण्यासाठी
प्रथमच गोल्डन गर्ल्स अवॉर्ड्स सादर केले. आंतरराष्ट्रीय महिला दिनानिमित्त बुलियन आणि ज्वेलर्स
असोसिएशनने निष्ठश्री श्रीनिवासन, कोईम्बतूर, राखी बिस्वास देब, गुवाहाटी यांना गोल्डन गर्ल्सचे विजेते म्हणून घोषित केले.
अभिरामी संतोष, सालेम, वंदना सराफ, गोरखपूर, पियुषा न्याती, कोटा, मोना शाह, मुंबई, डॉ. रेनिशा चैनानी,
अहमदाबाद, अंबिका बर्मन, हैदराबाद, ऐश्वर्या गुप्ता, कोईम्बतूर, प्रीता अग्रवाल, नवी दिल्ली आणि पूजा मेहता, मुंबई,
सन्मानित करण्यात आले होते.
महिला विंगच्या राष्ट्रीय अध्यक्षा कु. पृथ्वीराज कोठारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला विंग-IBJA), हेतल
हॉटेल सहारा स्टार, मुंबई येथे अधिवक्ता वालिया यांच्या उपस्थितीत इंडस्ट्री आयकॉन्स सारख्या इंडस्ट्री आयकॉन्स
संजय कोठारी (माजी अध्यक्ष), डॉ. चेतन मेहता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), सुरेंद्र मेहता (राष्ट्रीय
सचिव), आशिष पेठे, (वामन हरी पेठे आणि माजी अध्यक्ष), राजेश बजाज, (ट्रेड मीडिया ग्रुप एंटरप्राइजेस)
आणि नीरज गौबा (सर्जनशील उद्योजक आणि प्रेरक वक्ता) यांनी होस्ट केले. समरोह लक्ष्मी हिरे
(डायमंड आणि ज्वेलरी प्रायोजक), एमराल्ड ज्वेल इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (ब्रँडिंग पार्टनर) आणि शृंगार हाउस ऑफ
मंगळसूत्र प्रायोजित प्रा.पृथ्वीराज कोठारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) म्हणाले, भारतीय महिला कुटुंबाभिमुख आणि कार्याभिमुख आहेत.
समर्पित राहते. भारतातील प्रतिभावान महिलांना समर्पित आहे, ज्यांच्यामध्ये आत्मनिर्भर भारताचा आत्मा आहे.
पंतप्रधान मोदींची दृष्टी आत्म्याने प्रेरित आहे. सक्षम करण्याची शक्ती आणि क्षमता आहे.
सुश्री हेतल वकील वालिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लेडीज विंग यांनी सांगितले की विशेषतः आमच्या रत्नाचे कौतुक केले पाहिजे
अँड ज्वेलरी उद्योगातील आगामी आणि प्रगतीशील दिग्गजांसाठी तयार केलेले, जे अद्याप बाकी आहेत
त्याची योग्य ओळख पटलेली नाही. धाडसी उद्योजक कौतुकास पात्र असतात, असे संस्थेचे मत आहे.
डॉ. चेतन मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आयबीजेए म्हणाले, “आज महिला ही आपल्या रत्ने आणि दागिन्यांच्या उद्योगाची प्रेरक शक्ती आहे आणि
व्यवसायासह प्रत्येक क्षेत्रात अग्रेसर! खरे तर ते शतकातील जीजे उद्योगाचा कणा आहेत! ज्वेलरी डिझायनिंगपासून ते
उत्पादनापर्यंत प्रत्येक टप्प्यावर योगदान!
सुरेंद्र मेहता, राष्ट्रीय सचिव म्हणाले, “जग महिलांशी वागणूक देत आहे हे आम्ही हळूहळू बदलत आहोत.
त्यांना कसे पहावे आणि त्यांचे कौतुक करावे. जीजे उद्योगाचे आयकॉन संजय कोठारी आणि
माजी अध्यक्ष आमच्या महिला उद्योजकांना सर्जनशील आणि प्रोत्साहन देण्यासाठी
अभिनव कल्पना कौतुकास्पद आहे. स्त्री-पुरुष असमानता दूर होऊ शकते!
जीजेसीचे माजी अध्यक्ष आशिष पेठे म्हणाले की, उद्योगाची सुरुवातीपासूनच महिलांचे कौशल्य हे या उद्योगाचे प्रमुख बलस्थान आहे.
स्त्रिया आधीच सशक्त आहेत, जगाला स्त्री शक्ती कशी समजते हे शोधण्याचा आमचा प्रयत्न आहे.
कार्यक्रमाच्या संयोजक रीना शुक्ला म्हणाल्या, महिला संपूर्ण वर्तुळाचे प्रतिनिधित्व करतात. आत निर्माण,
पालनपोषण आणि परिवर्तन करण्याची शक्ती त्यात आहे. ही शक्ती आणि सौंदर्य केवळ शारीरिकच नाही तर भावनिक आणि बौद्धिक देखील आहे.
ते निसर्गाचेही आहे. नीरज गौबा, सर्जनशील उद्योजक आणि प्रेरक वक्ते म्हणाले, “स्त्री उर्जा सर्व निर्मितीला चालना देते.
चा स्त्रोत आहे.
इंडिया बुलियन असोसिएशन या जुन्या प्रीमियर ट्रेड ऑर्गनायझेशनच्या लेडीज विंगने भारतातील पहिले लॉन्च केले
कन्सेप्टने गोल्डन गर्ल्स अवॉर्ड सादर केला. महिला विंगचे अधिकृत प्रक्षेपण करणे योग्य आहे
८ मार्च हाच दिवस जगभरात आंतरराष्ट्रीय महिला दिन म्हणून साजरा केला जातो.
या महत्त्वाच्या घटनेच्या महत्त्वामुळे, आर्ट ऑफ ज्वेलरी, रिटेल यासारख्या सर्व रत्न आणि दागिन्यांच्या व्यापार मासिके
ज्वेलर, ज्वेल बझ, ज्वेलरी न्यूज इंडिया, ज्वेलरी झोन, ज्वेलरी भविष्य, ज्वेलरी इन्फोमीडिया आणि ज्वेलरी मार्केट
थुंकणे त्याच्याशी जोडले गेले.
छाया : रमाकांत मुंडे