“साँवरिया तोहरे प्यार में” से भोजपुरी सिनेमा को
मिलेगा अमन कपसिमे के रूप में एक नया स्टार
भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की लहर चल रही है। तीनों बड़े सितारे रवि किशन, मनोज तिवारी तथा दिनेश लाल यादव निरहुआ सांसद बन गए। निर्देशक संजय कुमार सिन्हा ने “साँवरिया तोहरे प्यार में” के लिए एक नये चेहरे अमन कपसिमे (ए.के.) का चयन किया है।
पटना एक्टिंग क्लब से अभिनय सीखनेवाले अमन कपसिमे ने दिल्ली के गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बी.बी.ए. किया है। यू-ट्यूब पर भी ए.के. ने कुछ काम किया है। ऑडिशन की औपचारिकता पूरी करने के पश्चात् “साँवरिया तोहरे प्यार में” के लिए वह चयनित हो गए। सुखद संयोग ऐसा कि पहली फिल्म में ही मिल गयी दोहरी भूमिका ! निर्माता शशिकांत कुमार एवं अनिल कुमार की एक्शन रोमांस से भरपूर इस थ्रिलर फिल्म में अमन की नायिका ऋतु सिंह हैं। सुबोध सेठ, अनूप अरोड़ा और ब्रजेश त्रिपाठी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग बिहार के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है। सारी शूटिंग पटना सिटी तथा समस्तीपुर जिला के वारिसनगर, मोहद्दीपुर एवं प्रसिद्ध पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैम्पस में की गई है। निर्देशक एस.के. सिन्हा एवं अमन दोनों को ही उम्मीद है “साँवरिया तोहरे प्यार में” सबको पसंद आयेगी।