“हटा .. सावन की घटा” की घोषणा
ए डी एम पावर उर्फ आनंद देव मिश्र को लेकर प्रोड्यूसर्स अमरेन्द्र कुमार मिश्र तथा श्वेता भारती ने हाल ही में एक रोमांटिक कॉमेडी थ्रिलर भोजपुरी फिल्म की घोषणा की जिसका शीर्षक है — “हटा .. सावन की घटा”। इस फिल्म में ए डी एम की नायिका अर्चना सिंह होंगी। अर्चना इस मौके का विशेष आकर्षण थीं। खलनायक कृष्णा मोहन और फिल्म निर्देशकद्वय हैं अमरेन्द्र कुमार मिश्र व मणिशंकर प्रसाद। मणिशंकर प्रसाद अभिनय भी करेंगे। सहयोगी कलाकारों में मसूर लाल, डॉ० साहिल और प्रकाश के नाम प्रमुख हैं। इस म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म के संगीतकार हर्ष स्मिथ होंगे। सभी लोग घोषणा स्थल पर उपस्थित थे। गुरुकृपा स्टूडियो, आदर्श नगर, अंधेरी (प.), मुंबई में फिल्म की घोषणा हुई। ए०आर० सिनेमा एवं एस. एस. पी. फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले संयुक्त रूप से बननेवाली यह फिल्म (‘हटा .. सावन की घटा’) माइंस क्षेत्रों में खान खनन को लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलती है। सोना बनानेवाले गिरोह का पर्दाफाश करती है। आगामी सावन के महीने अर्थात अगस्त में ये घटा फ्लोर पर छा जायेगी। झारखंड के धनबाद सिटी व सिन्दरी के सुरम्य स्थलों पर शूटिंग होगी।