अल्तमस फरीदी की आवाज में रोरिंग लायन फ़िल्मज़ का सॉफ्ट रोमांटिक सांग हुआ रिकॉर्ड
फ़िल्म ड्रीमगर्ल के सुपर हिट सांग एक मुलाकात फेम सिंगर अल्तमस फरीदी ने हाल ही में मुम्बई में एक सॉफ्ट रोमांटिक सांग रिकॉर्ड किया जिसे निखत खान ने लिखा है और काशी कश्यप ने संगीत से सजाया है। रोरिंग लायन फ़िल्मज़ के बैनर तले बन रहे इस म्यूज़िक वीडियो के निर्माता राजनश सिंघल हैं।
मुम्बई के सेवन हेवेन स्टूडियोज रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस गीत की रिकॉर्डिंग हुई। अल्तमस फरीदी ने कहा कि निखत खान ने बहुत अच्छा गीत लिखा है और काशी कश्यप ने इसे कम्पोज़ किया है। इसे गाकर बहुत अच्छा लगा।
निर्माता राजनश सिंघल ने कहा कि इस गीत का जल्द ही वीडियो शूट किया जाएगा जिसमे वह अदाकारी भी करेंगे और एक खूबसूरत ऎक्ट्रेस होंगी। उन्होंने आगे कहा कि यह उनके प्रोडक्शन हाउस का पहला अल्बम है आगे वह और भी म्यूज़िक वीडियो करेंगे।