उत्तर प्रदेश के पर्यावरण और वनमंत्री दारा सिंह चौहान ने किया फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एण्ड अलाइड मजदूर यूनियन के मुंबई कार्यालय का दौरा
उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री दारासिंह चौहान ने सोमवार २३ सितंबर को एशिया की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एण्ड अलाइड मजदूर यूनियन के मुंबई स्थित कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान मंत्री जी का यूनियन और फेडरेशन के पदाधिकारियों ने रामनामी और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
श्री चौहान ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन और फिल्मों की शुटिंग हेतू अपार संभावनाओं के बारे में फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) और फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एण्ड अलाइड मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, मिजार्पुर सहित पुर्वांचल से जुड़े कई क्षेत्रों में पर्यटन और फिल्मों की शुटिंग के लिए पर्याप्त लोकेशन उपलब्ध हंै।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शुटिंग करने के लिए फेडरेशन को आमंत्रित करते हुए आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शुटिंग के लिए जरूरी संसाधन और अन्य सहूलियतें उपलब्ध कराने में हर संभव वे मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में फिल्मों के लिहाज से प्रदेश में माहौल बदला है और सरकार हर हाल में नये कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है ताकि प्रदेश में इस उद्योग को बढ़ावा मिल सके। दारासिंह चौैहान ने यह भी कहा कि इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी,जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, फेडरेशन के ट्रेजरार और फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एण्ड अलाइड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ंगंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, फेडरेशन के ज्वाईंट सेक्रेटरी राजेन्द्र सिंह, ट्रेजरार राकेश मौर्या, ज्वाईंट ट्रेजरार नदीम खान आदि ने भी अपना पक्ष रखा।
