अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी के अलावा ओम तथा बाप का सेट लगाने वाले कामगारों का अब तक बकाया है पैसा
फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन ने अहमद खान और मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के साथ काम नही करने की दी चेतावनी
अभिनेता सन्नी दियोल तक से भी कामगार लगा चुके हैं गुहार
मुंबई । अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनित हिन्दी फिल्म सेल्फी भले ही सिनेमाघरों में प्रर्दशित हो चुकी है मगर इस फिल्म की शुटिंग के दौरान सेट लगाने वाले कर्मचारियों में ज्यादात्तर का अबतक पैसा नहीं मिला है। कमोवेश यही स्थिति मिथुन चक्रवर्ती , संजय दत्त , जैकी श्रॉफ और सनी देओल को लेकर बनी और जल्द ही प्रर्दशित होने वाली फिल्म बाप का तथा एक अन्य फिल्म रिलिज हो चुकी फिल्म ओम का भी है। इन फिल्मों के प्रोड्युसरों ने भी सिनेमा कामगारों का पैसा अब तक बकाया लगा रखा है। इस मुद्दे पर फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन से जुड़े सेटिंग कामगारों ने मदद की गुहार लगाई है। आश्चर्य की बात यह है कि सिनेमा कामगारों की मदद के लिए अभिनेता सन्नी दियोल तक से भी गुहार लगाई गई मगर निर्माता उनकी भी बात को नजर अंदाज कर रहे हैं।
यूनियन के प्रेसिडेंट अशोक दूबे तथा जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव ने कहा है कि फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के सेटिंग मेंबर्स ने मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के ओम फिल्म के लिए दिनांक २७ जनवरी २०२१ से ८ अप्रैल २०२१ तक फिल्म सिटी अप्पू-पप्पू मैदान, फिल्म सिटी नंबर ८ और फिल्मिस्तान फ्लोर नंबर ६ में काम किया था, उस फिल्म का टोटल पेमेंट रुपए २१,५७,३८८/- आज तक मेम्बरों को नहीं मिला। ओम फिल्म के २१ जुलाई २०२२ को रिलीज होने के बाद भी प्रोडक्शन और प्रोड्सर की तरफ से मेम्बरों को पेमेंट अब तक नहीं मिला है। मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट की दुसरी फिल्म बाप के लिए ३ अगस्त २०२२ से लेकर २७ अक्टूबर २०२२ तक रॉयल पम्प, गोल्डन टोब्बेको कंपनी और फिल्मसिटी वेलकम मैदान में सेटिंग कामगारों ने काम किया था, उस फिल्म का टोटल वेजेस रुपए २०,५४,१८५/- अभी तक मेम्बरों को नहीं मिला हैं। प्रोडक्शन/प्रोड्यूसर का कहना हैं की हमने दोनों फिल्म का आर्ट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। कुछ महीने पहले सेटिंग मेंबर्स का पेमेंट बैलेंस होने के कारण मेंबर्स बाप फिल्म के फिल्मसिटी में सेट पर गए थे । तब पेमेंट को लेकर काफी तुतु मैं मैं होने के बाद मामला आरे पुलिस स्टेशन में गया। वहां पर मेंबरों के संमक्ष आश्वासन दिया गया था कि प्रोडक्शन की तरफ से जल्द से जल्द मेम्बरों को पूरा पेमेंट दिया जायेगा । अब तक मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने हमारे मेम्बरों का पेमेंट नहीं दिया है ।
इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के लिए सेटिंग मेम्बरों ने दिनांक २३ सितम्बर २०२२ से २ अक्टूबर २०२२ तक फिल्मसिटी नंबर १९ और फिल्मसिंटी हेलिपैड में सेल्फी फिल्म का काम किया था उस फिल्म का टोटल वेजेस रुपए १३,५५,६०९/- मेम्बरों को नहीं मिला हैं। धर्मा प्रोडक्शन से जब हमने मेंबरों के पेमेंट के लिए बात किया तो उन्होंने बताया कि हमने पुरे सेट का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट को दिया हुआ हैं। फिल्म सेल्फी के २४.०२.२०२३ को रिलीज होने के बाद भी अब तक मेम्बरों को ना धर्मा प्रोडक्शन ने पेमेंट दिया और नाही मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने पेमेंट दिया।
प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा सभी प्रोड्यूसर्स को ई-मेल द्वारा सूचित किया गया हुआ है की सेटिंग मेम्बरों के वजेस का कॉन्टैक्ट किसी को भी ना दिया जाये, सेटिंग मेम्बरों के वजेस के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रोड्यूसर्स ही होंगे ।
फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन की तरफ से मेम्बरों के बकाया पेमेंट को लेकर मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट को २७.०५.२०२२ / १९.१०.२०२२ और १४.११.२०२२ को पत्र भेजे गए हैं लेकिन उसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला है। दिनांक ०२.०५.२०२३ को फिल्मसिटी स्टूडियो में बाप फिल्म के शूटिंग के दौरान लोकेशन पर मेम्बरों ने खुद काम करने से मना कर दिया था । उस समय सिनियर कलाकार सनी देओल जी को मेंबर्स ने बकाया पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी दिया, उसके बाद मामले को बिगड़ता देखकर मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने लेटर हेड पर मेम्बरों के सामने लिखकर दिया की ०६ मई २०२३ को प्रोडक्शन के आॅफिस में मेंबर्स और यूनियन के प्रतिनिधियों को बुलाकर बकाया पेमेंट के बारे में मिटिंग किया जायेगा और उसी दिन ओम – बाप और धर्मा प्रोडक्शन के सेल्फी फिल्म्स का बकाया पेमेंट मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के तरफ से दिया जायेगा।
श्री गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव के मुताबिक ०६.०५.२०२३ के मीटिंग में जब सेटिंग मेंबर्स और यूनियन के प्रतिनिधि गये थे तब मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के कार्यकारी निमार्ता सुनीता त्रिपाठी द्वारा हमें बताया गया की, फिल्म ओम – बाप और सेल्फी के आर्ट डायरेक्टर प्रभात ठाकुर थे उन्हें पूरा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, और उनको पुरा पेमेंट दे चुके है। हमें भी काफी नुकसान हुआ है, हमें दुबारा पेमेंट करना पड़ रहा है इसलिए मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट मेम्बरों को ४५% काटकर पेमेंट करने के लिए तैयार है, कुछ मेम्बेरों को इसी तरह धोखे से मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट ने कटौती करके पेमेंट भी कर दिया हे । मेम्बरों के वेजेस में कटौती करने के बारें में मीटिंग में उपस्थित मेंबर्स और यूनियन के प्रतिनिधि ने साफ मना कर दिया ।
बतादें कि १४ जुलाई २०२१ को कामगार आयुक्त कार्यालय द्वारा सभी प्रोड्युसर को लिखित रुप में निर्देश दिए गए हैं कि कामगारों का पेमेंट प्रोड्युसर द्वारा ही दिया जाएगा । पिछले एक साल से कुछ प्रोडयुशर द्वारा कामगारों का पेमेंट कोंन्टैक्टरों को दिया जा रहा है। एैसे ही कामगारों के लाखो रुपये डुब चुके है। फिल्म जगत से हर साल करोड़ो रुपये मनोरंजन कर के रुप में प्राप्त होता है, मगर फिल्में रिलिज होने के बाद भी कामगारों का पैसा डुब जाता है, सबंधित अधिकारियों से हमारी विनती है कि जल्द से जल्द मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट से मेंबरों का बकाया पेमेंट दिलाने में मदद करे नही तो हमारे मेंबरर्स प्रोड्युसर अहमद खान और मेसर्स पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के साथ काम नही करेगें।