टीएमसी नेता की जीवनी ‘सबके चहेते भूषण दा’ का विमोचन संपन्न
पुरुलिया, शशि भूषण प्रसाद यादव वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में नितुरिया अंचल के पारबेलिया में आयोजित एक समारोह में मुम्बई के पत्रकार बी एन गिरी लिखित टीएमसी नेता दिवंगत शशि भूषण प्रसाद यादव की जीवनी सबके चहेते भूषण दा का विमोचन किया गया।स्थानीय गुरुद्वारा हॉल में आयोजित समारोह में नितुरिया पंचायत समिति के उपसभापति और टीएमसी हिंदी भाषी सेल के जिलाध्यक्ष शान्ति भूषण प्रसाद यादव,टीएमसी नेता संजय यादव,मजदूर नेता आर के त्रिपाठी, मजदूर नेता हसीबुल रहमान, अपराजित बनर्जी, टीएमसी नेता हजारी बाउरी, सालतोड़ ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित सागर प्रसाद और शिक्षक मानवेन्द्र प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विमोचन समारोह में उपस्थित लोगों ने शशि भूषण यादव को याद किया और योगदान के बारे में बताया।इलाके के चहेते मजदूर और टीएमसी नेता शशि भूषण यादव की 29 मार्च 2010 को हत्या कर दी गई थी ।उनकी समृति में हर साल 29 मार्च को विशाल रैली निकाली जाती है जबकि 1 अप्रैल को उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर सहित कई उपक्रमों का आयोजन किया जाता है और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाती है।